लक्ष्मणगढ़ नागरिक परिषद द्वारा आयोजित होली स्नेह मिलन समारोह हुआ धूमधाम से संपन्न

SIKAR लक्ष्मणगढ़ नागरिक परिषद जयपुर द्वारा शनिवार को आयोजित होली स्नेह मिलन समारोह बनीपार्क धर्मार्थ संस्थान बनीपार्क, जयपुर में बड़े धूमधाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए लक्ष्मणगढ़ नागरिक परिषद  के अध्यक्ष यशपाल सारण ने बताया कि हर्षवर्धन सैनी एंड पार्टी के कलाकारों द्वारा राजस्थानी लोकगीतो के साथ कार्यक्रम की प्रस्तुति लक्ष्मणगढ़ प्रवासी भाइयों बहनों के सामने दी।  

सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत विशिष्ट अतिथियों के स्वागत सत्कार के साथ की गई। यशपाल सारण, विष्णु भूत, अनिल सिंघल, रामप्रसाद सैनी दामोदर चिरानिया, बजरंग लाल बजाज, लक्ष्मी नारायण निराणिया, दीनदयाल अग्रवाल का स्वागत माला पहनाकर प्रेम तोदी, मुकेश जांगिड, सज्जन त्रिवेदी, रविंद्र जाखड़, बाबू लाल सैनी, हरदयाल सिंह ढाका, हेमंत जांगिड़ द्वारा किया गया।

Most Read