प्रदेश के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा, विकास के नाम पर चुनाव नहीं जीता जा सकता; ये बहुत बड़ी गलतफहमी, कार्यकर्ताओं से बोले-लोगों से मिलते-जुलते रहो तो आपकी जीत पक्की
राइजिंग राजस्थान समिट के दौरान मंत्री के बयान से विपक्ष को मिला मुद्दा, कहा-नागर ने बताई भाजपा के विकास के दावों की सच्चाई
जयपुर। ‘विकास से चुनाव नहीं जीता जा सकता, ये बहुत बड़ी गलतफहमी है। लोगों से मिलते-जुलते रहो, राम-राम करते रहो तो 100 फीसदी जीत होगी।’ ये कहना है राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर का। उनका ये बयान अब लोगों के बाच चर्चा का विषय बना हुआ है। ये बात उन्होंने कोटा के सीमलिया में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। दरअसल ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर बीते शनिवार 7 दिसंबर को सांगोद विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था। उन्होंने सिमलिया में लक्ष्य वाटर पार्क एंड रिसोर्ट में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की थी। इसी बैठक में उन्होंने कार्यकर्ताओं को चुनाव जीतने के लिए टिप्स दिए और कहा कि विकास के नाम पर चुनाव नहीं जीता जा सकता।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ऊर्जा मंत्री ने कहा कि विकास की योजनाओं का आप सबको ध्यान है। लेकिन मैं एक बात कहना चाहता हूं कि अगर कोई ये कहे कि विकास करने से चुनाव जीता है, तो यह भूल मत करना। उन्होंने कहा कि विकास करने से कोई चुनाव नहीं जीता जाता। यह बहुत बड़ी गलतफहमी है सभी को कि हमने विकास कर दिया जो चुनाव जीत जाएंगे।
विकास मत करो, पहले ‘लोगों से मिलों और राम-राम करते रहो’: नागर
मंत्री ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप विकास मत करो लेकिन गांव में लोगों से बार-बार संपर्क करते रहो, लोगों से मिलते जुलते रहो, उनसे बातचीत करते रहो। लोगों के हर प्रोग्राम और शादी, ब्याह, बीमारी में घर पर आते जाते रहो, मदद करते रहो, उनका हालचाल पूछते रहो और उनसे राम राम सा करते रहो तो आप 100 प्रतिशत चुनाव जीत जाओगे। उन्होंने कहा कि जीत के लिए लोगों को संपर्क में रहना बेहद जरूरी है। दरअसल, राजधानी जयपुर में इस समय राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट चल रहा है। वहीं इस दिन कोटा जिले की सांगोद विधानसभा से विधायक और भजनलाल सरकार में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर का वीडियो सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि उनका ये बयान सरकार और मंत्री दोनों के लिए परेशानी का सबब बन सकता है।
बोले मंत्री, कैंसर हो गया तो बैंक बैलेंस क्या काम आएगा?
मंत्री हीरालाल नागर ने सुल्तानपुर कृषि उपज मंडी में कृषि मेले का भी शुभारंभ किया था। इस दौरान किसानों से कहा- खाद की चिंता मत करो, जैविक खेती पर ध्यान दो। आज केमिकल युक्त खाद का ज्यादा उपयोग हो रहा है। उसका परिणाम भी भुगत रहो हो। आने वाली पीढ़ी के लिए कैंसर की बीमारी तैयार कर रहे हो। अपने बड़े-बूढ़ों ने लाखों सालों तक बचाकर रखी थी। वो आपने 40 साल में आपा-धापी के कारण कि सारी बीमारियां पैदा कर दी। आपने बैंक बैलेंस तो बढ़ा लिया लेकिन अगर आपके कैंसर हो गया तो बैंक बैलेंस क्या काम आएगा? जैविक खेती से ही स्वास्थ्य सुधार कर सकते हैं। हमने 30 साल में ही कैंसर को देखा है। उससे पहले नहीं था। अगर जैविक खेती की तरफ ध्यान नहीं दिया तो आने वाले 10 सालों में देख लेना कैंसर कहां तक पहुंच जाएगा।
नागर ने बता दी भाजपा की सच्चाई, स्कैम साबित होगा राइजिंग राजस्थान: खाचरियावास
ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के विकास के मुद्दे पर चुनाव नहीं जीतने के बयान पर पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। साथ ही राइजिंग राजस्थान को लेकर भी भाजपा सरकार पर जमकर आरोप लगाए हैं। खाचरियावास ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि नागर ने भाजपा की सच्चाई बताई है। प्रदेश की जनता खुद को ठगा सा महसूस कर रही है। भाजपा राज में विकास के इसीलिए कोई काम नहीं कर रहे। ज्यादातर काम हमारे समय के मंजूर हुए हैं। राइजिंग राजस्थान को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता के टेक्स के पैसे से अमीर लोगों की सेवा की जा रही है। कुछ बड़े उद्योगपतियों को जमीन देने के इस खेल में असलियत जब पता चलेगी कि निवेश धरातल पर कितना उतरेगा। भाजपा की जनता के टैक्स के पैसे से कराई जा रही यह मौज आगामी समय में सबसे बड़ा स्कैम साबित होगा।