ट्रंप ने भारत की अर्थव्यवस्था को कहा 'Dead Economy'

भारत पर 25 फीसदी का टैरिफ लगाने और रूस के साथ कारोबार करने पर अतिरिक्त जुर्माना लगाने के ऐलान के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक तीखी पोस्ट करते हुए India-Russia पर निशाना साधा है. उन्होंने एक बार फिर भारत को दुनिया में सबसे ज्यादा टैरिफ लगाने वाला देश करार दिया. इसके साथ ही उसके रूस के साथ कारोबार को मुद्दा बनाते हुए लिखा, 'इन दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाएं मृत हैं और ये मिलकर इसे और नीचे ले जा सकते Donald Trump ने यह तीखा हमला वाशिंगटन द्वारा 1 अगस्त से भारत पर 25 फीसदी शुल्क लगाने के ऐलान के कुछ ही घंटों बाद किया गाय है. ट्रंप ने भारत पर निशाना साधते हुए उसके व्यापारिक साझेदार मास्को को भी नहीं बख्शा. क्रेमलिन पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अमेरिका और रूस लगभग कोई व्यापार एक साथ नहीं करते और ऐसा ही रहना चाहिए. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, 'मुझे इस बात की परवाह नहीं है कि भारत रूस के साथ क्या-क्या करता है, लेकिन वे दोनों मिलकर अपनी Dead Economies को और नीचे गिरा सकते हैं, मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. हैं.  ट्रंप ने कहा कि उन्हें इस बात की परवाह नहीं है कि भारत रूस के साथ क्या करता है.