जयपुर लॉयर्स फुटसॉल टूर्नामेंट शुरू, 24 टीमों के 250 एडवोकेट ले रहे हैं भाग

जयपुर। डॉ. आरएस महर्षि मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से जयपुर लॉयर्स फुटसॉल टूर्नामेंट की शुरुआत हुई। कार्यक्रम का उद्घाटन न्यायाधीश महेन्द्र कुमार गोयल एवं अनिल कुमार उपमन ने किया। संयोजक राजीव महर्षि ने बताया कि इस टूर्नामेंट में 24 टीमों के 250 एडवोकेट भाग ले रहे हैं। इसका फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता सुधीर गुप्ता, अतिरिक्त महाधिवक्ता भुवनेश शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता कमलाकर शर्मा, पूर्व अतिरिक्त महाधिवक्ता विभूति भूषण शर्मा, एडवोकेट प्रह्लाद शर्मा, एडवोकेट पवन शर्मा, न्यायिक मजिस्ट्रेट रविंद्र प्रताप सैनी और विशेष लोक अभियोजक नरेश गजराज, राकेश महर्षि ने भाग लिया।
 

Most Read