विश्वविद्यालय के फॉर्म भरने के दौरान भीड़ जुड़ जाती है
नीमकाथाना -सेठ नंदकिशोर पटवारी राजकीय महाविद्यालय नीमकाथाना में स्वयंपाठी विद्यार्थियों की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है । जब शेखावाटी विश्वविद्यालय के फॉर्म भरे जाते हैं तब विद्यार्थीयो को मार्कशीट याद आती है परिणाम आने के बाद जब अंक तालिका महाविद्यालय में आ जाती हैं। उस समय विद्यार्थी लेने के लिए आते नहीं और परीक्षा फॉर्म भरने के दौरान भीड़ जुटा देते हैं ऐसी लापरवाही महाविद्यालय प्रशासन को भी भारी पड़ता है और अंक तालिका वितरण करने के लिए सिर्फ एक ही व्यक्ति नरेंद्र मीणा की विशेष भूमिका रहती है। प्राचार्य संतोष कुमार ने बताया कि विद्यार्थी समय होते हुए महाविद्यालय में अंक तालिका लेने के लिए आते नहीं और इनको बार-बार सूचित करने के बाद भी लापरवाही की तरफ गुजर जाते हैं।इसलिए सभी विद्यार्थी समय के अनुसार अंक तालिका प्राप्त कर लें बाकी फॉर्म भरने के दौरान अगर भीड़ जुटती है तो,महाविद्यालय प्रशासन को परेशान ना करें विद्यार्थी को खुद की जिम्मेदारी होती है अपनी अंक तालिका समय पर प्राप्त करें ।