हिंगोनिया में युवक की मौत का मामला गर्माया..हत्या का आरोप; परिजन शव रखकर प्रदर्शन पर डटे

लगातार तूल पकड़ता जा रहा मामला, परिजनों ने करवाई नामजद एफआईआर दर्ज, दो दिनों से जारी है प्रदर्शन

पुलिस-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों की समझाइश भी नहीं आ रही काम, मुआवजे और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग


जयपुर। जिले के जोबनेर थाना इलाके के हिंगोनिया में युवक की पीट-पीटकर निर्मम हत्या करने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने पुलिस चौकी के बाहर शव रखकर प्रदर्शन किया जा रहा है। यह प्रदर्शन मंगलवार देर शाम तक जारी रथा। जानकारी के अनुसार जोबनेर थाना इलाके के हिंगोनिया गांव में रविवार की रात्रि को टेंट का काम करने वाले एक दलित युवक की पीट-पीट कर हत्या करने का परिजनों ने आरोप लगाया है। पुलिस थाने में हत्या का मामला दर्ज करवाया गया है। दरअसल, रविवार को सडक़ किनारे युवक अजय कुमार घायल अवस्था में पड़ा मिला था। इलाज के दौरान सोमवार को उसने दम तोड़ दिया। ऐसे में गुस्साए परिजनों ने मृतक युवक के शव को हिंगोनिया पुलिस चौकी के बाहर रखकर रास्ता जाम कर दिया। युवक के हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजन दो दिनों से धरने पर बैठे है। ग्रामीण मृतक के परिवार को 50 लाख का मुआवजा और एक परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहे हैं। पुलिस-प्रशासन लगातार परिजनों और ग्रामीणों से समझाइश कर रहा है, लेकिन धरने पर बैठे लोग अपनी मांगों पर अड़े हैं। मौके पर जोबनेर, रेनवाल थाना पुलिस सहित अनेक स्थानों की पुलिस मौजूद है। धरने की सूचना के बाद जयपुर ग्रामीण एसपी शांतनु कुमार सहित एडीएम सहित वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग सहित मुआवजे की मांग पर अड़े रहे। हिंगोनिया के ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन को खुली चेतावनी देकर कहा कि यदि 24 घंटे के भीतर भीतर आरोपी पकड़ में नहीं आते हैं तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की रहेगी।


जयपुर-जोबनेर रोड पर गंभीर रूप से घायल मिला था, हत्या का संदेह
जोबनेर थाना इलाके के हिंगोनिया गांव के रहने वाले अजय कुमार खरेटिया (23) पुत्र छीतरमल की इलाज के दौरान सोमवार दोपहर करीब एक बजे मौत हो गई। रविवार की देर रात अजय कुमार जयपुर-जोबनेर रोड स्थित हिंगोनिया गांव के पेट्रोल पम्प के पास गम्भीर रूप से घायल मिला था। उसे हिंगोनिया के सीएचसी में भर्ती कराया गया। इसके बाद उसे चिरायू हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। परिवार वालों का आरोप है कि टेंट का काम करने वाले अजय कुमार खरेटिया की पीट-पीट कर हत्या की गई है। उसके बाद बदमाश सडक़ पर शव फेंक कर गए। ताकि यह हत्या नहीं, एक एक्सीडेंट लगे। परिवार वालों का कहना है कि जब तक हत्यारों को पकड़ा नहीं जाता, वह शव नहीं लेंगे। हिंगोनिया पुलिस चौकी के सामने शव रखकर नारेबाजी करने लगे। गुस्साए ग्रामीण और परिजन मंगलवार शाम तक हिंगोनिया चौकी के सामने डटे रहे।