‘जेडीए के बाहुबली’ महेंद्र..भूमाफिया की तोड़ दी कमर!

जेडीए मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन महेन्द्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में जारी है ताबड़तोड़ एक्शन, अवैध निर्माण और अतिक्रमण पर जीरो टोलरेंस की नीति, ताजा कार्रवाई में 13 बीघा भूमि पर बसाई गई अवैध कॉलोनियों ध्वस्त

जयपुर। जेडीए की कार्रवाई इन दिनों अपने पूरे शबाब पर है। स्थिति यह है कि जेडीए रीजन में अब कोई भी भूमाफिया अतिक्रमण करने से पहले 100 बार सोचता है लेकिन इसके बावजूद उसके मंसूबे नाकामयाब हो जाते है। जेडीए का पीला पंजा बिना पक्षपात अवैध निर्माण और अतिक्रमणों पर कहर बनकर टूट रहा है। और, जेडीए की इस पूरी कार्रवाई का श्रेय जाता है जेडीए के मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन महेन्द्र कुमार शर्मा को। महेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में जेडीए की टीम चाहे वो प्रवर्तन अधिकारी हो या पूरा दस्ता वो पूरी निर्भयता से जेडीए की कार्रवाइयों को अंजाम दे रहे है। इसी क्रम में बुधवार को भी जने जोन-12 और जोन-5 में बड़ी कार्रवाई करते हुए 13 बीघा भूमि पर बसाई गई अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया। इस पूरे ण्क्क्षन के कर्ताधर्ता मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन महेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जोन-12 में ग्राम नारी का बास में करीब 6 बीघा सरकारी भूमि एवं कालवाड़ रोड़ चम्पापुरा में निजी खातेदारी करीब 4 बीघा कृषि भूमि पर नवीन अवैध कॉलोनी को पूर्णत: ध्वस्त कर यिा। इसके साथ ही निवारू रोड़ बालाजी हॉस्पिटल के पास सेक्टर रोड़ आ रही करीब 3 बीघा भूमि पर नवीन अवैध कॉलोनी को पूर्णत: ध्वस्त किया गया। इसी प्रकार जोन-5 ए में त्रिवेणी नगर के पास ब्रिस्टल विहार योजना के पास द्रव्यवती नदी की सरकारी भूमि को कब्जा-अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। 
पूरी कार्रवाई पर नजर डाले तो जोन-12 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित ग्राम नारी का बास सुषांत अंसल योजना एच एक्स ब्लॉक के पास जेडीए स्वामित्व की करीब 6 बीघा बेशकीमती सरकारी भूमि पर कब्जा-अतिक्रमण कर अवैध रूप बनाई गई बाउण्ड्रीवाल, टीनशेडनुमा कोठरी, झुग्गी-झोपड़ी तिरपाल, छप्पर पोष, झाडिय़ां इत्यादि आदि लगाकर किए गए कब्जों-अतिक्रमणों को प्रवर्तन दस्ते द्वारा अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। एक अन्य कार्रवाई में जेडीए द्वारा जोन-12 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित कालवाड़ रोड़ ग्राम चम्पापुरा, जिला जयपुर में करीब 4 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति-अनुमोदन के एवं बिना भू-रूपान्तरण करवाए भूमि को समतल कर विगत दिवसों में मौका पाकर रातों-रात बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सडक़ें, बाउण्ड्रीवाल एवं अन्य अवैध निर्माण कर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने की सूचना प्राप्त होते ही प्रारंभिक स्तर पर ही नवीन अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया। 

निवारू रोड बालाजी हॉस्पिटल के पास बन रही थी अवैध कॉलोनी, मंसूबे विफल
जेडीए द्वारा जोन-12 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित निवारू रोड़ बालाजी हॉस्पिटल के पास करीब 3 बीघा भूमि सेक्टर रोड़ में आ रही भूमि पर बिना स्वीकृति-अनुमोदन के एवं बिना भू रूपान्तरण करवायें भूमि को समतल कर विगत दिवसों में मौका पाकर रातों-रात बनाई गयी मिट्टी-ग्रेवल सडक़ें, बाउण्ड्रीवाल एवं अन्य अवैध निर्माण कर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने की सूचना प्राप्त होते ही प्रारंभिक स्तर पर ही नवीन अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया। 

जोन-5ए में भी अवैध कब्जे हटाए और अतिक्रमण को किया ध्वस्त
इसी प्रकार जोन-5ए के क्षेत्राधिकार में अवस्थित त्रिवेणी नगर के पास ब्रिस्टल विहार योजना के भू-स्वामियों द्वारा द्रव्यवती नदी की भूमि पर करीब 10 फीट कवर कब्जा-अतिक्रमण कर बनाई गई चारदिवारी, बाउण्ड्रीवाल, चबुतरा, लकड़ी की टाटियां, टीनशेड लगाकर किये गये अवैध कब्जा-अतिक्रमण को राजस्व व तकनीकी स्टाफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया जाकर द्रव्यवती नदी की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।