परेशान लोगों ने जोबनेर ऐईएन कार्यालय पर शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना, विद्युत निगम के अधिकारियों सहित प्रशासनिक अधिकारियों की समझाइश के बाद भी नहीं माने ग्रामीण
जोबनेर। पंचायत समिति सहित आसपास के क्षेत्र में दिन-रात अघोषित बिजली कटौती की जा रही हैं। बिजली कटौती के कारण इस भयंकर उमस और गर्मी में बच्चों, वृद्धजनों एवं बीमार लोगों की जान पर आफत बन चुकी हैं। वही शहरों में बिजली कटौती नहीं की जा रही है लेकिन गावों में बिजली कटौती की जा रही हैं। इस बात से नाराज ग्रामीणों ने मंगलवार को विद्युत विभाग के एईएन कार्यालय जोबनेर पर धरना दिया। धरने के बाद विद्युत निगम के एक्सईएन बालाराम चौधरी और एईएन दिनेश कुमार राजोरिया सहित उपखंड अधिकारी अभिमन्यु सिंह कुंतल और थानाधिकारी सुरेश सिंह ने धरना देकर बैठे लोगों को समझाइश का प्रयास किया लेकिन धरने पर बैठे ग्रामीणों और अधिकारियों के मध्य सहमति नहीं बनी। ग्रामीणों ने बताया कि अघोषित बिजली कटौती सहित विभिन्न समस्याओं का समाधान नहीं होने तक धरना जारी रहेगा।
ग्रामीणों ने रखी मांगें, पूरी नहीं होने तक धरना जारी रखने का ऐलान
ग्रामीणों ने समय पर उपभोक्ताओं को डीपी दी जाने, आर्मड, डोरी आदी का भुगतान सरकार स्वयं करें और विशेष परिस्थितियों में कटौती की स्थिति में कटौती की सूचना अखबार के जरिये देने की मांग की है। इस दौरान किसान नेता बनवारी लाल कुड़ी, जोबनेर पंचायत समिति सरपंच संघ अध्यक्ष दिनेश निठारवाल, पूर्व सरपंच नानूराम खोरानिया, युवा नेता कमलेश कुड़ी, जीवण सुण्ड़ा, युवा नेता रोशन खद्दा, डालचन्द झाझड़ा, पार्षद विमला जाजोरिया, खेजड़वा सरपंच सोहन सेपट, गिरिराज जोशी, रमेश पलसानिया सहित सैकड़ों जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे।