जालोर शहर के  तिलकद्वार के अंदर स्थित भैरूनाथ अखाड़े में पीर गंगानाथ  महाराज के सानिध्य में मंगलवार घनश्याम होरी महोत्सव का भक्ति एवं संगीतमय कार्यक्रम  आयोजित किया गया ।

जालोर, ( सुरेश गर्ग थांवला ) । जालोर शहर के  तिलकद्वार के अंदर स्थित भैरूनाथ अखाड़े में पीर गंगानाथ  महाराज के सानिध्य में मंगलवार रात्रि 8 बजे घनश्याम होरी महोत्सव का भक्ति एवं संगीतमय कार्यक्रम  आयोजित किया गया ।

होरी महोत्सव कार्यक्रम में योगी प्रेमनाथ महाराज, योगी आनन्दनाथ महाराज, योगी ईश्वरनाथ महाराज, योगी गोपालनाथ महाराज, योगी अर्जुननाथ महाराज के साथ अन्य साधु-संतों का भी सानिध्य रहा। कार्यक्रम में भक्तों ने होली पर्व पर भगवान श्री कृष्णा व भगवान शिव को फूलों की होली खिलाई। वही वहॉ उपस्थित भक्तजनों ने गुरू महाराज को चरण वंदन कर फूलों की होली खेली। भैरूनाथ अखाड़े में पुरा माहौल भक्ति मय नजर आया। राधाकृष्ण की सुमधुर होरियो का स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुतिकरण देकर उपस्थित भक्तों को भक्ति के रंग में रंग दिया। स्थानीय  कलाकार जगदीश सोनी, जगदीश रामावत व विमल खत्री एंड पार्टी ने भक्ति भजनों की प्रस्तुति देकर भक्तों को होली के रंग में झूमने पर मजबूर कर दिया । होरी महोत्सव में भैरूनाथ अखाड़े मे भक्तों का हुजूम उमड पडा। फूलों की होली के रंग मे हर कोई नजर आया। वही होरिया के भक्ति मय संगीत पर हर कोई भक्ति मे लीन होकर नाचता नजर आया।  होली पर आयोजित भजन संध्या में महिलाएँ कृष्ण की भक्ति में लीन नज़र आई। सभी कार्यकर्ताओं ने व्यवस्थाओं में सहयोग देकर कार्यक्रम को सफल बनाने में मदद की ।

इस दौरान चार्तुमास सेवा समिति के अध्यक्ष मीठालाल दर्जी, समिति के व्यवस्थापक पारसमल परमार, ओबाराम देवासी, उमाकांत गुप्ता, शांतिलाल सुथार, गोविंद पुरी, नवीन सुथार, दीपक रामावत, जवानाराम प्रजापत, बंशीलाल सोलंकी, हुक्मीचंद सोलंकी, यशवंत मेवाड़ा , दीपक सुथार सहित काफी संख्या में भक्तजन मौजूद रहे।