राष्ट्रीय किसान महासभा ने आयोजित की किसान चौपाल, महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनवारी कुड़ी ने की दूध का बोनस शीघ्र देने की मांग, सिंचाई के पानी सहित कई मुद्दों पर हुई चर्चा
जयपुर। ग्राम खिरवा लक्ष्मीपुरा के आम चौक पर रविवार को किसान महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनवारी कुड़ी की अध्यक्षता में किसान चौपाल का आयोजन हुआ। क्षेत्र के आसपास के कई गांवों में किसान इस चौपाल कार्यक्रम में पहुंचे। चौपाल में कुड़ी ने किसानों के साथ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना पर विस्तार से चर्चा की और साथ ही कहा कि किसान का दूध और सेठों की पानी की बोतल का एक भाव होना न्याय नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि जयपुर जिले के आसपास के कई इलाकों में दूध बेचकर जीवन यापन करने वाले किसानों को दूध के मिलावट की मार झेलनी पड़ रही है, जिससे किसानों का दूध का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है। जिसका सरकार के पास कोई जवाब नहीं है। क्षेत्र में पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना का पानी जयपुर के सैकड़ों छोटे-बड़े बांधों को शामिल कर गांव के तालाबों का निर्माण सरकारों को करना चाहिए, अगर तालाबों के निर्माण से क्षेत्र के किसानों के पेट में भी पानी और खेत में भी पानी का नारा बुलंद होगा।
गौरतलब है कि किसान महासभा गांव-गांव में ग्राम कमेटी का गठन कर फसल बीमा, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित आम आदमियों की जन सुविधाओं के लिए पिछले दशक से काम करती आ रही है। इस मौके पर ग्राम पंचायत व ग्राम कमेटी का गठन की गई जिसमें अध्यक्ष मूलचंद सुंडा, सचिव गंगाराम देवत, उपाध्यक्ष लक्ष्मण राम सुंडा, प्रचार मंत्री बंशीधर टुण्डक सहित 11 सदस्यों की ग्राम पंचायत कमेटी का गठन कर संगठन की जिम्मेदारी दी गई। साथ ही ग्राम खिरवा की भी कमेटी का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष रामचंद्र सुंडा व जितेंद्र कुमार योगी को सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव मालीराम कनवाडिय़ा, तहसील अध्यक्ष मोहनलाल पलसानिया, मालीराम हनीनवाल, सुरेंद्र भायला, भोजपुरा ग्राम कमेटी अध्यक्ष बजरंग बोहरा, जिला सचिव रामनिवास करीरा, कैलाश करीरा, मूलचंद फोगाट, गुल्लाराम जांगू, जितेंद्र कुमार, रामनिवास भगोडिया, फूलचंद वर्मा, लक्ष्मण गुर्जर, मदन यादव सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए।