राजस्थान के पहले चरण की वोटिंग का रिजल्ट मुझे पता है: अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि ‘मुझे लोकसभा के पहले चरण का रिजल्ट पता है। आप किसी को मत बताना, मैं आपको बता रहा हूं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे और बीजेपी राजस्थान की सभी सीटें जीतेगी। अमित शाह ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस को ‘घपलों की पार्टी’ बताया। उन्होंने कहा कि चुनाव स्पष्ट रूप से 2 खेमों में बंटा हुआ है। एक ओर 12 लाख करोड़ के घपले, घोटाले, भ्रष्टाचार करने वाली कांग्रेस पार्टी है। दूसरी ओर, 23 साल तक मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री रहने के बाद 25 पैसे का भी जिस पर आरोप नहीं है, ऐसे नरेन्द्र मोदी हैं। ये राहुल बाबा और उनकी बहन हर 3 महीने में विदेश में वैकेशन मनाने जाते हैं। प्रियंका गांधी चुनाव के बीच थाइलैंड छुट्टी मनाकर आई हैं। दूसरी ओर, 23 साल से दीपावली की भी छुट्टी न लेने वाले नरेन्द्र मोदी हैं।