जालोर, ( सुरेश गर्ग थांवला ) । जालोर में राजपूत समाजबंधुओं ने शनिवार को मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर पूजा पार्थ को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि शिव विधायक एवं बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्रसिंह भाटी को असामाजिक तत्वों द्वारा जान से मारने की धमकियां मिल रही है। भाटी को विशेष सुरक्षा जेड श्रेणी की मांग को लेकर विभिन्न समाजों व संगठनों द्वारा मांग की जा रही है, लेकिन अभी तक सुरक्षा हेतु सरकार द्वारा उचित निर्णय नहीं लिया गया है।
उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए रविंद्र सिंह भाटी को जान से मारने की धमकियां मिल रही है। पूर्व में भी अपराधियों द्वारा राजपूत समाज के सामाजिक संगठन के पदाधिकारी की हत्या करवाई गई है व धमकी में स्पष्ट शब्दों में कहा जा रहा है कि समय रहते सुधर जाओ, नहीं तो अंजाम बुरा होगा। उन्होंने ज्ञापन में बताया कि भाटी को रोजाना कई लोगों से मिलना जुलना रहता है। ऐसे में समाजकंटकों द्वारा कोई आपराधिक वारदात को अंजाम देने की आशंका रहती है। इसके मध्य नजर रखते हुए भाटी को विशेष सुरक्षा की आवश्यकता है।
उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान समर्थकों के साथ हुई हिंसा के विरुद्ध न्याय की मांग को लेकर 27 अप्रैल को बालोतरा जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन कर रहे रविंद्र सिंह भाटी एवं उनके समर्थकों पर द्वेषतापूर्ण मुकदमे दर्ज किए गए हैं, जो न्याय संगत नहीं है। ज्ञापन में रविंद्र सिंह भाटी एवं समर्थकों पर दर्ज मुकदमें वापस लेने की भी मांग की गई है। साथ ही ज्ञापन में प्रतापदान चारण प्रकरण में भी आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग कर निष्पक्ष जांच की मांग की गई है। इस दौरान लालसिंह राठौड़, खुशपाल सिंह, चंदनसिंह देवड़ा, गजेंद्रसिंह बादनवाड़ी, जालमसिंह नरावत, धीरेंद्रसिंह बालोद, शैतानसिंह आकोरापदार, भीमसिंह, कृष्णपाल सिंह राखी, महेंद्रसिंह पोषणा, परबतसिंह, रूपेंद्र सिंह सामुजा, भंवर सिंह, जीवनसिंह देवकी, भगवानसिंह, भोपाल सिंह समेत समाज बंधु उपस्थित थे।