धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक परंपराएं हुई जीवंत..श्रीराम मंदिर स्थापना की प्रथम वर्षगांठ पर भव्य आयोजन

बालाजी महाराज मंदिर के जीर्णोद्धार पर पौष बड़ा महोत्सव और भजन संध्या का आयोजन, कुलरिया परिवार का मिला सान्निध्य; दिया समाज में भक्ति और समर्पण का संदेश


जयपुर। अयोध्या में श्रीराम मंदिर स्थापना दिवस की प्रथम वर्षगांठ और बालाजी महाराज मंदिर के जीर्णोद्वार के उपलक्ष्य में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर पौष बड़ा और भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें संत प्रकाशदास महाराज और म्यूजिकल ग्रुप महावीर गोरा एंड पार्टी ने अपनी अद्भुत प्रस्तुतियों से समां बांधा। कार्यक्रम में कुलरिया परिवार के सदस्य मोहन कुलरिया, एडवोकेट तेजपाल कुलरिया, और भामाशाह बाबूलाल कुलरिया समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
परिवार की ओर से बताया गया कि श्रीराम मंदिर की प्रथम वर्षगांठ और बालाजी महाराज मंदिर के जीर्णोद्वार के ऐतिहासिक अवसर पर यह आयोजन किया गया, ताकि समाज में भक्ति और समर्पण का संदेश दिया जा सके। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और भगवान के भजनों में मग्न होकर आनंद लिया। इस आयोजन ने धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक परंपराओं को एक बार फिर जीवंत कर दिया।