जोबनेर। कालख बांध वाले बालाजी में जारी सात दिवसीय रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर/आवासीय शिविर का बुधवार को समापन हुआ। शिविर के अंतिम दिन प्रात: 9 बजे हस्ताक्षर के साथ प्रार्थना सभा के साथ शुरूआत हुई। अंतिम दिन की शुरूआत में समस्त प्रशिक्षणार्थी स्वयं को ऊर्जावान महसूस कर रहे थे। इसके बाद योगासन एवं प्राणायाम करवाया गया एवं उसके बाद अल्पाहार करवाया गया। पुन: सत्र की शुरूआत हुई और 6 दिनों में दिए गए प्रशिक्षण का पुन: अभ्यास करवाया गया। यह सत्र काफी संतुष्टि के साथ संपन्न हुआ। महात्मा गांधी स्कूल क्रमांक 3 जोबनेर की शिक्षिका ममता वर्मा ने बताया कि समापन दिवस पर मुख्य अतिथि एसीबीओ नंद सिंह राठौड़ रहे। राठौड़ ने अपने संबोधन में बताया कि जीवन में अपने काम के प्रति तत्पर रहना चाहिए और अपने कर्तव्य का निर्वहन करना चाहिए।