मीरापुरा में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

कबड्डी में वीर तेजा मंडल मीरापुरा, रस्साकस्सी में लोरड़ी की टीम विजेता रही, 100 मीटर की दौड़ में रमेश चौधरी और 200 मीटर की दौड़ में पूजा चौधरी ने बाजी मारी

दूदू। मौजमाबाद उपखंड के मीरापुरा गांव में नेहरू युवा केंद्र जयपुर एवं नेहरू युवा मंडल मीरापुरा के तत्वाधान में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन जनता पब्लिक स्कूल मीरापुरा के खेल मैदान में ग्राम पंचायत धमाणा के सरपंच प्रतिनिधि गजराज सिंह राजावत की अध्यक्षता में किया गया। मंडल के अध्यक्ष शिवराज जाजुन्दा ने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी, रस्साकस्सी, 100 मीटर एवं 200 मीटर की दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें दूरदराज के गांवों से युवाओं ने बढ़-चढक़र भाग लिया कबड्डी में वीर तेजा मंडल मीरापुरा की टीम विजेता रही। रस्साकस्सी में लोरड़ी की टीम विजेता रही साथ ही 100 मीटर की दौड़ में रमेश चौधरी  200 मीटर की दौड़ में पूजा चौधरी विजेता रही। 
इस दौरान विजय शंकर शर्मा, बद्री कारवाल, रामभजन जाजुन्दा, रामधन चौधरी, बोदूराम जाजुन्दा, सत्यनारायण बुनकर, बन्शी चौधरी आदि लोगों ने विजेता खिलाडिय़ों को मोमेंटो देकर माला पहनाकर सम्मानित किया। विजेता टीमें आगामी दिनों में जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी।