अतिक्रमण पर अब जेडीए का कोई रहम नहीं..जोन-10 और पीआरएन साउथ में धड़ाधड़ कार्रवाई

जेडीए जोन-10 में 1.5 किलोमीटर के रोड के दोनों तरफ किए गए अवैध निर्माण और अतिक्रमण हटाए, जोन-पीआरएन दक्षिण में सेक्टर रोड पर अतिक्रमियों को अब तक 250 से अधिक नोटिस जारी


जयपुर। जेडीए इन दिनों अतिक्रमणों और अवैध कब्जाधारियों पर किसी प्रकार का कोई रहम नहीं बरत रहा है। राजधानी में जेडीए प्रवर्तन प्राकोष्ठ द्वारा धड़ाधड़ कार्रवाई की जा रही है जिससे भूमाफिया में हडक़ंप मच गया है। इसी क्रम में मंगलवार को जेडीए जोन-10 में प्रवर्तन प्रकोष्ठ द्वारा दिल्ली रोड, नई माता मंदिर के सामने, आमेर वार्ड नं. 4 व्यास की मोरी खेताकी की ढाणी के विलोनिया की ढाणी तक करीब 1.5 किलोमीटर के रोड के दोनों तरफ अवैध रूप से कब्जा-अतिक्रमण कर बनाए गए मकान, बाउंड्रीवाल, टीन शेड, दुकानों, चबूतरे, रेम्प, गंदे पानी की नालियां, लोहे के गेट, लगाकर झाडिय़ां, मलबा, पत्थर इत्यादि डाल कर किये गये कब्जे अतिक्रमणों को ध्वस्त किया। जानकारी के अनुसार इस संबंध में अतिक्रमणकर्ताओं को पूर्व में धारा-72 जेडीए एक्ट के तहत नोटिस जारी किए गए थे लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाने पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया। 

जोन-पीआरएन (साउथ) में प्रस्तावित सेक्टर रोड पर अतिक्रमणकारियों को अब तक 250 नोटिस जारी

अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में जोन-पीआरएन साउथ के क्षेत्राधिकार स्थित हीरापथ बी-2 बाईपास न्यू सांगानेर रोड से वन्देमातरम् मार्ग तक प्रस्तावित सैक्टर रोड पर उच्च न्यायालय के निर्णय की पालना में धारा-72 के नोटिस जारी किए जा रहे है। जोन-पीआरएन साउथ के प्रवर्तन अधिकारी त्रिभुवन कुमार वशिष्ठ ने बताया कि मंगलवार तक करीब 250 अतिक्रमणकर्ताओं को धारा 72 के नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने के लिए पाबंद किया गया है। उक्त कार्यवाई प्रवर्तन अधिकारी जोन-पीआरएन साउथ तथा प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, लेबर गार्ड एवं जोन में पदस्थापित राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा की गई।