जयपुर@ 15सितम्बर2020! जिले के चौमूं में मंगलवार देर रात सामोद में बदमाशों ने एक दूध टैंकर को लूटने की कोशिश की। इस दौरान ड्राइवर के साथ मारपीट की गई! बदमाश को वारदात को अंजाम दे रहे थे, इसी दौरान गश्त कर रही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को आता देख बदमाश मौके से भागने लगे। जिन्हें पुलिस ने पीछाकर पकड़ लिया। फिलहाल पांचों आरोपी पुलिस हिरासत में हैं! जानकारी के मुताबिक, घटना सामोद क्षेत्र के बांसा रोड की है। जहां बोलेरो सवार बदमाशों ने सोमवार मंगलवार की दरमियानी रात 3.30 बजे एक दूध टैंकर को रोक लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने चालक के साथ मारपीट की! बदमाश टैंकर लूटने का प्रयास कर ही रहे थे कि सामोद पुलिस मौके पर पहुंच गई! जिसके बाद बदमाशों को दौड़ाकर पकड़ लिया और उनकी बोलेरो भी जब्त कर ली गई।सामोद थाना पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए पांचों बदमाशों से फिलहाल पूछताछ की जा रही है! जिसमें हाइवे पर लूटपाट करने वाली गैंग के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है! सामोद थाना प्रभारी हरबेंद्र सिंह पूरे मामले की जांच कर रहे हैं!
: