साइंस एग्जीबिशन व प्रोजेक्ट निर्माण से बच्चों की वैज्ञानिक प्रतिभा व सृजन क्षमता होती है विकसित- गरासिया

चिड़ियावासा: जीनियस चिल्ड्रन एकेडमी सैकण्डरी स्कूल सेमलिया में विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्य अतिथि यूथ आइकन एवं समाजसेवी अतीत गरासिया ने फीता काटकर किया। अध्यक्षता संस्था प्रधान नीलम जगताप ने की जबकि विशिष्ट अतिथि संस्थान सचिव जयेश पुरोहित रहें। मुख्य अतिथि अतीत गरासिया ने विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शित माॅडलों का अवलोकन करते हुए विद्यार्थियों से प्रादर्श के बारे में जानकारियां भी ली एवं उन्हंे मार्गदर्शन प्रदान करते हुए लक्ष्य अर्जित कर उच्च मुकाम अर्जित करने के लिये प्रेरित किया। गरासिया ने विद्यार्थियों का मोटिवेशन सेशन लेते हुए स्वयं के जीवन के अनुभव साझा करते हुए मोबाईल का उपयोग नहीं करने, लक्ष्य निर्धारित कर नियमित अध्ययन करने, माता-पिता एवं गुरुजनों का सम्मान करने के लिये भी प्रेरित किया। यूथ आइकन गरासिया ने बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने के लिये विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं साहिल पटेल, देवेन्द्र शर्मा, महेन्द्र पंड्या, भूपेन्द्र कुमारी, विधि चरपोटा, विरेन्द्र सिंह सिसोदिया, अर्पिता कलाल, लोकेश पटेल, दीपिका माथुर, भारती गर्ग, हितेश मेघवाल, दीक्षा पटेल का सम्मान किया। विद्यार्थियों ने शिक्षक साहिल पटेल एवं देवेन्द्र शर्मा के निर्देशन में माॅडल तैयार किये। विज्ञान प्रदर्शनी में कक्षा 8 के प्राची एवं दल द्वारा प्रदर्शित किया गया हाइड्रोलिक ब्रिज एवं कक्षा 8 के शौर्य बुनकर, कृष्णा एवं दल द्वारा प्रदर्शित मिलिट्री टैंक क्रमशः प्रथम व द्वितीय रहे।

विद्यार्थियों ने प्रदर्शित किये उत्कृष्ट माॅडल

विज्ञान प्रदर्शनी के दौरान विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक उत्कृष्ट माॅडल प्रदर्शित किये जिनका अवलोकन करते हुए मुख्य अतिथि अतीत गरासिया ने विद्यार्थियों की प्रतिभा एवं शिक्षकों द्वारा समर्पित भाव से बच्चों को दिये गये मार्गदर्शन की सराहना की। गरासिया ने विद्यार्थियों की अभिव्यक्ति क्षमता की सराहना करते हुए ग्रामीण क्षेत्र में गुणवत्तायुक्त शिक्षा के साथ ही गुरुजनों के निर्देशन में बच्चों द्वारा किये गये नवाचार एवं विद्यालय स्टाफ के समर्पण भावों को प्रेरणास्पद बताया। विज्ञान प्रदर्शनी में कक्षा 8 के क्रिश कलाल एवं दल ने सोलर कुकर एवं वाटर डिस्पेन्सर, कक्षा 6 के गणेश एवं दल ने सोलर सिस्टम एवं हेमांग व दल ने बज वायर गेम, कक्षा 7 के किर्तिक्षा एवं दल ने डे-नाईट वर्किंग माॅडल, कक्षा 7 के हिरेन व दल ने स्टेट एंड उनके केपिटल, कक्षा 7 के तिलकराज एवं दल ने मैथ्स स्क्वायर मशीन, कक्षा 7 के सार्थक एवं दल ने इलेक्ट्रिक कार, कक्षा 7 के हर्षिल एवं दल ने स्विंग व्हील, कक्षा 8 के प्राची एवं दल ने हाइड्रोलिक ब्रिज, कक्षा 8 के भव्या एवं दल ने रिनिवेबल पावर प्रोजेक्ट माॅडल, कक्षा 8 के संजना चुंडावत एवं दल ने लंग्स वर्किंग माॅडल, कक्षा 8 के हिमांशु कुशवाह एवं दल ने विंड मिल पावर, कक्षा 8 के शौर्य बुनकर, कृष्णा एवं दल ने मिलिट्री टैंक, कक्षा 4 के विराट एवं ग्रुप ने एयर कूलर, कक्षा 4 के आराध्या एवं दल ने वाॅल्केनो, कक्षा 5 के धु्रव एवं दल ने लिफ्ट हाऊस, कक्षा 5 के वाही एवं दल ने अर्थ क्रुस्ट माॅडल, कक्षा 9 के हंशिका एवं दल ने वर्किंग आॅफ हार्ट्, कक्षा 9 के नितिन एवं दल ने वर्किंग माॅडल टू जनरेट इलेक्ट्रिसिटी एवं कक्षा 8 के मेहुल एवं दल ने हाॅलोग्राफिक 3डी इमेज माॅडल प्रदर्शित किये।