टोंक: कक्षा 1 से लेकर 10वीं तक कला शिक्षा को अनिवार्य करने सहित अपनी 6 मांगो को लेकर आज कलाकारों ने कला शिक्षा को लेकर अनूठा विरोध प्रदर्शन किया... राजस्थान वेश भूषा धारण किए कलाकारों ने सरकार तक पानी मांगो को पहुंचाने के लिए अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए अपनी मांग रखी है... कला शिक्षा से जुड़े कलाकारों का कहना है की कला शिक्षकों के बिना ही विद्यार्थियों की कला पुस्तिकाओं का फ़र्ज़ी तरिके से मूल्यांकन तक किया जा रहा है... कलाकारों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम टोंक के अतिरिक्त ज़िला कलेक्टर राम रतन सौंकरिया को ज्ञापन सौंपते हुए मांगो पर कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है..
: