साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक मानी जा रही 'कल्कि 2898 AD' का नया टीज़र वीडियो सामने आ गया है। इस वीडियो में अमिताभ का किरदार और फिल्म से उनका पहला लुक सामने आया है. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों के मुंह खुले रह गए हैं.
बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन 80 साल से अधिक की उम्र में भी अपने प्रशंसकों को इस तरह से आश्चर्यचकित करते रहते हैं जैसे कई नए अभिनेता नहीं कर पाते। इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक मानी जा रही 'कल्कि 2898 AD' का नया टीजर वीडियो सामने आ गया है।
इस वीडियो में अमिताभ का किरदार और फिल्म से उनका पहला लुक सामने आया है. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों के मुंह खुले रह गए हैं. वीडियो में अमिताभ का यंग अवतार भी नजर आ रहा है, जो लोगों को हंसा रहा है.
अश्वत्थामा बन गए अमिताभ
निर्माताओं ने फिल्म से नया फुटेज साझा किया है, जिसका शीर्षक 'इंट्रोड्यूसिंग अश्वत्थामा' है। वीडियो में अमिताभ का किरदार एक पुराने मंदिर में नजर आ रहा है. यह एक प्राचीन मंदिर है जहां एक बच्चे ने आकर पूछा कि वह कौन है। अमिताभ उन्हें बता रहे हैं कि वह सदियों से इस धरती पर कैसे हैं। यहां अमिताभ के चेहरे पर पट्टी बंधी है और मिट्टी लगी हुई है.अश्वत्थामा बन गए अमिताभ
निर्माताओं ने फिल्म से नया फुटेज साझा किया है, जिसका शीर्षक 'इंट्रोड्यूसिंग अश्वत्थामा' है। वीडियो में अमिताभ का किरदार एक पुराने मंदिर में नजर आ रहा है. यह एक प्राचीन मंदिर है जहां एक बच्चे ने आकर पूछा कि वह कौन है। अमिताभ उन्हें बता रहे हैं कि वह सदियों से इस धरती पर कैसे हैं। यहां अमिताभ के चेहरे पर पट्टी बंधी है और मिट्टी लगी हुई है.
वीडियो में अमिताभ पर हमला होता है और उन्हें गोली मार दी जाती है, लेकिन उन्हें कुछ नहीं होता, इसलिए ये छोटा बच्चा उनका राज जानना चाहता है. अपनी जिज्ञासा में वह एक जगह तो यहां तक कह देता है, 'क्या आप भगवान हैं?' इस पर अमिताभ का किरदार हंसता है और फिर बताता है, 'मेरा समय आ गया है, मेरी आखिरी लड़ाई का समय आ गया है।' वह आगे बताते हैं कि वह द्वापरयुग से दशावतार की प्रतीक्षा कर रहे हैं और वह 'गुरु द्रोणाचार्य के पुत्र अश्वत्थामा' हैं।
https://youtu.be/t_E5zjFj6Ew?si=e4CbaVFS73c_IS7C
युवा अमिताभ को देखकर फैंस हैरान रह गए
'कल्कि 2898 एडी' के इस वीडियो में अमिताभ बेहद खूबसूरत लग रहे हैं, लेकिन फ्लैशबैक में दिखाए गए उनके युवा अवतार के प्रशंसक दीवाने हो रहे हैं। इसमें अमिताभ का चेहरा बिल्कुल वैसा ही है जैसा उनकी पुरानी फिल्मों में नजर आता है। दरअसल, इस सीन के लिए अमिताभ को टेक्नोलॉजी की मदद से 'डी-एज' किया गया है।
फैंस उन्हें इतनी कम उम्र में देखकर हैरान हैं। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, 'क्या ये उम्रदराज़ अमिताभ बच्चन हैं या अभिषेक बच्चन?' वहीं एक यूजर ने कहा, 'यह वीएफएक्स के सही इस्तेमाल का एक उदाहरण है। अमिताभ बच्चन सर के युवा लुक ने मुझे चौंका दिया है। अमिताभ के यंग लुक को देखकर एक यूजर ने 'कल्कि 2898 AD' के डायरेक्टर नाग अश्विन की तारीफ करते हुए कहा, 'शानदार काम अन्ना।'
अमिताभ के यंग लुक के साथ-साथ लोगों को ये पूरा टीजर वीडियो भी काफी दमदार लग रहा है. कोई इसे 'असाधारण' बता रहा है तो कोई इस फिल्म के विजुअल्स और ग्राफिक्स का दीवाना हो रहा है. इस वीडियो के साथ भी मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन इतना ही कहा गया है कि 'कल्कि 2898 AD' का 'ऐ दुनिया आई बहती है' आपका इंतजार कर रही है।