उदयपुर हत्याकांड के आरोपियों को एनआईए कोर्ट जयपुर में आज किया जाएगा पेश, एक और आरोपी गिरफ्तार

उदयपुर में कन्हैयालाल की जघन्य हत्या करने वाले आरोपियों को शनिवार को जयपुर स्थित एनआईए कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस ने आरोपी गौस मोहम्मद और रियाज अत्तारी को हत्या के दिन ही गिरफ्तार कर लिया था। जबकि मोहसिन और आसिफ को पुलिस ने गुरूवार को गिरफ्तार किया था।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी चारों आरोपियों को जयपुर के एनआईए कोर्ट में पेश करेगी। इस कोर्ट का चार्ज सीबीआई कोर्ट क्रम एक के पास हैं। कहा जा रहा है कि आरोपियों को दोपहर बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा। सुरक्षा की दृष्टि से कोर्ट में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
बता दें कि दोनों आरोपी गौस मोहम्मद और रियाज अत्तारी को गुरूवार देर रात उदयपुर से अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में भेजा गया था। सुरक्षा की दृष्टि से दोनों आरोपियों को उदयपुर की सामान्य जेल में नहीं रखा गया। अजमेर जेल में दोनों को अलग-अलग सेल में रखा गया। जिससे वो एक दूसरे से बात न कर सके।
मोहसीन और आसिफ को कोर्ट ने एक दिन की ट्रांजिट रिमांड पर भेजा था। साथ ही कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 24 घंटे के भीतर पेश करने को कहा था। ऐसे में अब शनिवार को दोपहर तक सभी आरोपियों को एनआईए कोर्ट में पेश करेगी। आरोपियों की रिमांड की मांग करेगी।