भूमाफिया के खिलाफ जेडीए की बड़ी कार्रवाई, जोन-11 में ग्राम पवालिया, तहसील सांगानेर में दो अवैध कॉलोनियों और ग्राम किशोरपुरा तहसील सांगानेर में एक अवैध कॉलोनी के निर्माण पर चला पीला पंजा
राजधानी में भूमाफिया पर नकेल कसने में जेडीए कोई रहम नहीं बरत रहा है। लगातार जेडीए प्रवर्तन दस्तों द्वारा कार्रवाई की जा रही है और अब काफी हद तक अवैध निर्माण और कब्जों के मामलों में कमी देखी जा रही है। जेडीए प्रवतर्न अधिकारियों की सतर्कता से अब भूमाफिया में खौफ व्यप्त हो गया है। इसी क्रम में जेडीए जोन-11 में भी आज कुल 16 बीघा में तीन कॉलोनियों में किए जा रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। जेडीए मुख्य प्रवर्तक महेंद्र कुमार शर्मा के निर्देश पर जोन-11 के प्रवर्तन अधिकारी त्रिभुवन कुमार वशिष्ठ ने इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। जोन-11 के प्रवर्तन अधिकारी त्रिभुवन कुमार वशिष्ठ ने बताया कि आज ग्राम पवालिया, तहसील सांगानेर में लगभग 4 बीघा में कृषि भूमि पर ग्रेवल सडक़ डालकर भूखण्डों का डिमार्केशन कर नवीन अवैध कॉलोनी का निर्माण किया जा रहा था जिसे ध्वस्त किया गया। इसी प्रकार ग्राम पवालिया, तहसील सांगानेर में अस्पताल के पीछे लगभग 4 बीघा में कृषि भूमि पर ग्रेवल सडक़ डालकर भूखण्डों का डिमार्केशन अवैध कॉलोनी का निर्माण किया जा रहा था, जिसे भी ध्वस्त किया गया। तीसरी कार्रवाई जोन 11 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित ग्राम किशोरपुरा तहसील सांगानेर में की गई। यहां जेडीए की बिना अनुमति एवं स्वीकृति के लगभग 6 बीघा कृषि भूमि पर बिना भू -रूपांतरण करवाए ग्रेवल रोड की सडक़ एवं मिट्टी का लेवल कर शिवविहार के नाम से अवैध कालोनी के निर्माण का प्रयास किया जा रहा था। लेकिन, जेडीए द्वारा इसे प्रारंभिक स्तर पर ही ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई।