प्रदेश की विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिभाशाली युवा यूथ आईकॉन पुरस्कार से होंगे सम्मानित

जयपुर। राज्य सरकार की बजट घोषणा वर्ष 2024-25 बिन्दु संख्या 67 ‘राष्ट्रीय युवा पुरस्कार’ की भांति राजस्थान यूथ आइकॉन अवार्ड की क्रियान्विति के लिए विभिन्न क्षेत्रों उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं की खोज करके चयनित युवाओं को  12 जनवरी, 2025 को युवा आईकॉन पुरस्कार दिया जायेगा। शासन सचिव, युवा मामले एवं खेल विभाग, राजस्थान सरकार एवं अध्यक्ष, राजस्थान युवा बोर्ड डॉ. नीरज कुमार पवन ने बताया कि राज्य के 15 से 29 आयु वर्ग के युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले (कला व संस्कृति, सामाजिक कार्य, विज्ञान संचार एवं प्रौद्योगिकी, नवाचार, षिक्षा, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, कृषि, पर्यावरण, उद्यमिता, महिला सशक्तिकरण तथा स्वच्छता) को ‘राजस्थान यूथ आईकॉन अवार्ड’ (नकद राशि, एक मेडल एवं एक प्रमाण-पत्र) से सम्मानित किये जाने के लिए अन्तिम 31 दिसम्बर, 2024 तक राजस्थान युवा बोर्ड की वेबसाइड पर आनलाईन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है।

Most Read