शाहरुख खान के इंडस्ट्री में 30 साल पूरे, पठान से सामने आया नया लुक, फैंस ने बताया- - Blockbuster

'पठान' में शाहरुख खान एक इंडियन एजेंट का रोल निभा रहे हैं. इस फिल्म से सामने आया उनका पहला लुक बेहद जबरदस्त है. ऐसे लुक में शायद ही किसी ने पहले कभी शाहरुख को देखा गया होगा. सोशल मीडिया पर किंग खान ने अपना मोशन पोस्टर शेयर किया है. शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' का इंतजार फैंस को बेसब्री से है. लंबे समय से 'पठान' के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं. हालांकि अब तक शाहरुख या उनके साथ के किसी भी एक्टर का लुक देखने को नहीं मिला था. आज, 25 जून को शाहरुख खान ने बॉलीवुड में 30 साल पूरे कर लिए हैं. इस खुशी के दिन किंग खान ने अपने 'पठान' के लुक को को रिलीज कर दिया है.