वेल किड्स एकेडमी के छात्र आयुष ने दिखाया दम..68 वीं  जिला स्तरीय बॉक्सिंग में जीता गोल्ड मेडल

लालपुरा पचार गांव स्थित वेल किड्स एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र आयुष चौधरी ने किया कमाल, संस्थान निदेशक श्रवण पलसानिया एवं सह-निदेशक डॉ. मुकेश कुमार मंडिवाल ने किया सम्मानित

जयपुर। झोटवाड़ा पंचायत समिति के अन्तर्गत लालपुरा पचार गांव में स्थित वेल किड्स एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र आयुष चौधरी ने 68 वीं  जिला स्तरीय 14 वर्षीय आयु वर्ग में बॉक्सिंग में विद्यालय को जीत दिलाई। खेल समिति द्वारा छात्र आयुष चौधरी को स्वर्ण पदक व स्मृति चिन्ह से नवाजा गया। स्वर्ण पदक प्राप्त कर आयुष ने परिवार के साथ-साथ क्षेत्र का नाम स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज कराया।
इस अवसर पर संस्था प्रधान व उपस्थित गणमान्य लोगों ने आयुष को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। खिलाड़ी आयुष ने संस्थान के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए पढ़ाई के साथ-साथ खेलों मे भी भागीदारी करने के लिए प्रोत्साहित किया। निदेशक श्रवण पलसानिया एवं सह-निदेशक डॉ. मुकेश कुमार मंडिवाल ने संस्थान की ओर से खेलने वाले बच्चों को विशेष धन्यवाद दिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ओम प्रकाश शर्मा, एवं अध्यापक-अध्यापिकाएं अंकुर शर्मा, शंकर लाल कुमावत, सायर गुर्जर, प्रकाश ओला, बाबु लाल निठारवाल, मूल चंद वर्मा, सुरेश सैनी, सुमेर सिंह, सुनील यादव, रोहित पलसानिया, नीलम कुमावत, सुभा शर्मा, रुखसार, अनीता शर्मा, नेहा राजावत, मनीषा शर्मा, पलक चुण्डावत, मिथलेश कंवर, सुनीता चौधरी, रूपा शर्मा, पूजा सिंह, इंद्रा यादव, मनीषा सैनी, ममता कुमावत, ममता शर्मा, जूही शर्मा, अंजू यादव, मीरा चौधरी एवं पूजा यादव के साथ क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।