दो पक्षों में हुई जबरदस्त मारपीट, पुलिस ने बस को भेजा थाने, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस करेंगी कार्रवाई
सीकर। जिले के खाटूश्यामजी में सोमवार को बस संचालन को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि दो पक्षों में जबरदस्त मारपीट हो गई। यह घटना अलोदा रोड स्थित सनराइज होटल के पास हुई, जहां बस कनेक्टर के साथ द रॉयल बाबरीक एंड रेस्टोरेंट होटल के सामने मारपीट की गई।
पहले ही दिन भी हुआ विवाद
फागी, बगरू, महला, रेनवाल और खाटूश्यामजी से सालासर तक नई बस सेवा शुरू की गई थी, लेकिन पहले ही दिन सीकर बस यूनियन और नई बस संचालन समिति के बीच टकराव हो गया। इस विवाद ने इतना गंभीर रूप ले लिया कि दोनों पक्षों के बीच हाथापाई हो गई।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची
सूचना मिलते ही खाटूश्यामजी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। विवादित बस को पुलिस ने थाने भिजवा दिया है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि घटना में शामिल लोगों की पहचान हो सके।
स्थानीय यात्रियों व लोगों में आक्रोश
घटना के बाद स्थानीय लोग और यात्री भयभीत हो गए। लोगों का कहना है कि अगर बस संचालन को लेकर ऐसी ही झड़पें होती रहीं तो यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना की पूरी जांच की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।