शराब के नशे में धुत्त होकर लोगों को पुलिस सायरन से धमकाने वाले आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा, शांतिभंग के आरोप में दो आरोपी गिरफ्तार, कैम्पर गाड़ी को भी किया जब्त
जयपुर। रेनवाल मांजी पुलिस ने कैम्पर वाहन में पुलिस का सायरन लगाकर लोगों को धमकाने और शराब के नशे में आमजन के साथ गालीगलौच करने के आरोप में दो लोगों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक शांतनु कुमार सिंह द्वारा अवैध गतिविधियों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान के तहत अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय हरिप्रसाद के सुपरविजन एवं वृताधिकारी माधोराजपुरा पार्थ शर्मा के निर्देशन में उपनिरीक्षक रामपाल शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। इस टीम ने कैम्पर गाड़ी में पुलिस का साईरन बजा कर लोगों मे भय उत्पन्न करने पर शांतिभंग के आरोप में रामजीलाल व हेमन्त सैनी को गिरफ्तार किया है।
पूरे प्रकरण के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि एक सफेद कैम्पर गाड़ी जिसमे पुलिस का साईरन बज रहा है। वह गाड़ी रेनवाल मांजी, हरसुलिया स्टेण्ड व हरसुलिया ग्राम में तेज गति से साईरन बजा कर वाहन चला रहा है एवं लोगों के साथ गाली गलौच कर रहा है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम गाड़ी को चिन्हित किया और उसका पीछा कर गाड़ी में मौजूद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई को रेनवाल मांजी थाने के उपनिरीक्षक रामपाल शर्मा, सहायक उप निरीक्षक, भंवर लाल, हैड कांस्टेबल धर्मपाल, कांस्टेबल राजेश कुमार, सुरज्ञान, कैलाश चन्द, हरिओम एवं कांस्टेबल मूलचन्द की टीम द्वारा अंजाम दिया गया।