राजस्थान में खड़ा हुआ नया सियासी बवंडर..कांग्रेस चाहती थी डॉ. किरोड़ी का एनकाउंटर!

फोन टैपिंग विवाद के बीच बड़ा बवाल..

‘मेरे एनकाउंटर की तैयारी थी’, किरोड़ी लाल मीणा के बयान से सियासत गर्म, बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा के बयान पर भरी हामी; कांग्रेस ने भी बोला हल्ला

आरोप के अनुसार कांग्रेस सरकार में दो विधायकों के एनकाउंटर करने के दिए गए थे आदेश, पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत ने दी थी साजिश की जानकारी 

इधर, फोन टैपिंग के आरोपों पर नोटिस मिलने के बाद पहली बार बोले किरोड़ी लाल मीणा, कहा-मैं पार्टी का अनुशासित सिपाही


जयपुर। फोन टैपिंग को लेकर जारी पॉलिटिक्स के बीच किरोड़ी लाल मीणा  के एक बयान से राजस्थान में बड़ा सियासी बवंडर आने वाला है। किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि मेरे एनकाउंटर की तैयारी थी। उस समय दो विधायकों के एनकाउंटर के आदेश दिए गए थे। भैरोसिंह शेखावत ने हमें बुलाकर इस साजिश की जानकारी दी। किरोड़ी लाल मीणा के इस बयान पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। पायलट ने कहा कि भाजपा ध्यान भटकाने के लिए इस तरह के बयान दे रही है। भाजपा को स्पष्ट करना चाहिए कि वह इस बयान से सहमत है या नहीं। दरअसल, बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि किरोड़ी लाल जी साधारण व्यक्ति नहीं हैं। कांग्रेस ने उनको पीट-पीटकर ऐसी स्थिति पैदा कर दी है कि वह करवट भी नहीं बदल सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘किरोड़ी लाल जानते हैं, मैं भी गवाह हूं कि किरोड़ी लाल जी का तो कांग्रेस सरकार एनकाउंटर करना चाहती थी। मैं प्रमाण के साथ कह रहा हूं, एनकाउंटर करना चाहती थी। आप किरोड़ी लाल जी से पूछिए।’ कांग्रेस ने शिवचरण माथुर के शासन में तय किया था कि भाजपा के दो विधायकों का एनकाउंटर किया जाए। एक किरोड़ी लाल और दूसरे कोटा के हरीश शर्मा। भारतीय जनता पार्टी के भैरोंसिंह शेखावत के सशक्त नेतृत्व के कारण यह साहस नहीं हो सका। किरोड़ी लाल जी से ये पूछा जाए कि क्या कांग्रेस उनका एनकाउंटर करना चाहती थी कि नहीं। क्या उनके लोगों पर गोलियां चली कि नहीं। क्या सारे बीजेपी के विधायकों ने थाने पर जाकर बैठकर उनकी रक्षा की कि नहीं। 

बीजेपी विधायक के गोपाल शर्मा के बयान पर किरोड़ी ने भरी हामी
गोपाल शर्मा के इस दावे पर खुद किरोड़ी लाल मीणा ने प्रतिक्रिया देते हुए बड़ा खुलासा किया है। डॉ. मीणा ने कहा कि गोपाल शर्मा ने सही कहा कि मेरे एनकाउंटर की तैयारी थी। उस समय दो विधायकों के एनकाउंटर के आदेश दिए गए थे। उस समय मैं महुआ से और हरीश शर्मा खानपुर से विधायक थे। उस दौरान जनता के मुद्दों को लेकर हम आंदोलन कर रहे थे। भैरोंसिंह शेखावत ने हमें बुलाकर इस साजिश की जानकारी दी और डीआईजी सिक्योरिटी को चेतावनी भी दी थी। उन्होंने जल्द ही इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की घोषणा की है। 


नोटिस प्रकरण पर बोले मीणा-जो गलती हुई; उसका जवाब दे दिया 
इस बीच कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने सरकार पर $फोन टैपिंग के आरोप लगाने के बाद पहली बार खुल कर अपनी बात रखी। किरोड़ी ने बुधवार को जयपुर में मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि उन्हें पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को नोटिस दिया था जिसका उन्होंने जवाब दे दिया है। उन्होंने कहा कि अब इस पर मेरा कुछ बोलने का अधिकार नहीं है। उनसे मंत्री झाबर सिंह खर्रा के बयान पर भी प्रतिक्रिया मांगी गई जिन्होंने कहा है कि अगर किरोड़ी लाल के जवाब से हम संतुष्ट नहीं हुए तो, उन पर कार्रवाई की जायेगी। किरोड़ी ने इसके जवाब में कहा कि मुझे कारण बताओ नोटिस दिया गया था उसका मैंने जवाब दे दिया है, अब इस पर ना तो मुझे कुछ बोलने का अधिकार है और न ही खर्रा साहब को। मुझसे जो गलती हुई थी, उसका मैंने जवाब दे दिया है। किरोड़ी ने कहा कि ये अंदरुनी मामला है कई बार पति पत्नी में भी आपस में कोई बात हो जाती है। 

मामले पर पायलट बोले- फोन टैपिंग छोटा मुद्दा नहीं, घटना आज की हो या पहले की, हर गलती सजा मांगती है
फोन टैपिंग के मुद्दे पर छिड़े सियासी घमासान के बीच सचिन पायलट ने कहा है कि यह कोई छोटा-मोटा मुद्दा नहीं है। यह गंभीर अपराध है। विशेष रूप से जब मंत्री खुद कह रहे हैं कि उनका फोन टैप हो रहा है। अगर कांग्रेस के लोग कहें तो आप कहोगे कि यह राजनीति से प्रेरित है। अब इस पर क्या कहेंगे। उन्होंने बुधवार को अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इस तरह की कोई भी घटना चाहे आज की हो या पहले की, उसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोई भी राजनेता, किसी पार्टी का सदस्य, कोई अधिकारी या पुलिस अधिकारी, चाहे जो भी हो, किसी ने कुछ गलत किया है तो हकीकत सामने आनी चाहिए। हर गलती सजा मांगती है। कोई गलती करेगा तो सजा मिलनी चाहिए। हालांकि, कांग्रेस सरकार के समय लगे फोन टैपिंग के आरोपों पर उन्होंने कहा कि यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है, सच सामने आ जाएगा।