जयपुर। भारतीय किसान संघ राजस्थान, जयपुर प्रांत ने कालवाड़ तहसीलदार को किसानों की प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना की किश्त नहीं आने के बाबत ज्ञापन सौंपा है और इस समस्या के निराकरण की मांग की है। ज्ञापन के अनुसार सरना डूंगर पंचायत में 90 फीसदी किसानों के प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के पैसे नहीं आ रहे है। इस बाबत किसान ई-मित्र, तहसील सहित समस्त शिविरों में अपने कागजात दे चुके है लेकिन इसके बावजूद किसानों को कोई फायदा नहीं मिल रहा है। हालांकि इस बाबत पटवारी द्वारा 4 जून की तारीख दी गई है। भारतीय किसान संघ ने चेतावनी दी है कि अगर इसके बाद भी किसानों का काम नहीं हुआ तो सरना डूंगर गांव में बड़ा धरना-प्रदर्शन किया जाएगा और इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
इस प्राकरण में हुई किसान संघ की बैठक, कड़े फैसले लेने की कही बात
सरना डूंगर ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना में 90 फीसदी किसानों की किस्त नहीं आने के मामले में किसान संघ की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला मंत्री लक्ष्मी नारायण यादव, सरना डूंगर ग्रामीण अध्यक्ष गोपाल लाल शर्मा, मंत्री रामेश्वर शर्मा, युवा प्रमुख संघ शंकर लाल शर्मा, पूर्व सरपंच प्रहलाद शर्मा सहित सरना डूंगर के अन्य किसान मौजूद थे।