बगरू विधायक डॉ. कैलाश वर्मा ने राज्य सरकार के पूर्ण बजट को बताया हर वर्ग के लिए हितकारी, बजट में बगरू विधानसभा को भी मिली ऐतिहासिक सौगातें
जयपुर। वित्त मंत्री दिया कुमारी ने राजस्थान विधानसभा में भजन लाल सरकार का पहला पूर्ण बजट पेश किया। बजट को लेकर बगरू विधायक डॉ. कैलाश वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के मार्गदर्शन में वित्त मंत्री दीया कुमारी द्वारा जारी बजट किसान, महिला, नौकरी-पेशा, व्यापारी एवं युवा सहित समस्त वर्गों के उन्नयन को समर्पित बजट है। जो निश्चित ही आपणो अग्रणी राजस्थान एवं आपणो अग्रणी बगरू की परिकल्पना को साकार करेगा। विधायक डॉ. वर्मा ने बताया कि भाजपा सरकार ने जनता के अनुरूप बजट में 25 लाख घरों को नल से जोड़े जाने, बोर्ड परीक्षाओं के होनहार विद्यार्थियों को टैबलेट वितरण, 2 लाख घरों को नए बिजली कनेक्शन, प्रदेश में 20 नए आईटीआई, हर जिले में स्पोर्ट्स कॉलेज, जयपुर में राजस्थान मंडपम तैयार किए जाने, जयपुर हाइवे अड्डे टर्मिनल की यात्री भार क्षमता 50 लाख से बढ़ाकर 70 लाख, नए ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे, खाटूश्यामजी में 100 करोड़ रुपए की लागत से कॉरिडोर निर्माण, बालोतरा में राजस्थान पेट्रो जॉन, युवा नीति 2024 बनाने की घोषणा, राजस्थान पर्यटन विकास बोर्ड का गठन, कोटा में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट जैसी ऐतिहासिक घोषणाएं की है। जो बेहद प्रशंसनीय है।
बजट में मिली बगरू को ऐतिहासिक सौगातें, विकास को लगेंगे पंख
भाजपा सरकार के पहले पूर्ण बजट में बगरू विधानसभा क्षेत्र स्थित महिंद्रा सेज के पास 250 फीट व 200 फिट सडक़ों का निर्माण 90 करोड़ रुपए, महापुरा से खटवाड़ा तक 5 करोड़ 34 लाख रुपए की सडक़ निर्माण घोषणा, रसीली से वाया रामपुरा ऊती बगरू तक सडक़ निर्माण, बगरू उप तहसील को तहसील में क्रमोन्नत किए जाने, बगरू में खेल स्टेडियम तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बगरू को उप जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नत किए जाने जैसी ऐतिहासिक घोषणाओं पर विधायक डॉ. कैलाश वर्मा ने मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री का धन्यवाद जताया है।