जयपुर -
ATCC के प्रदेश अध्यक्ष प्रोफेसर C.B. यादव के नेतृत्व में सामाजिक श्रमदान
C.B.यादव के मुहीम की ग्रामवासीयो ने की सराहना
ग्रामवासीयो ने लिया गांव व ढाणियों को स्वच्छ बनाने का संकल्प
राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन ATCC के प्रदेश अध्यक्ष प्रोफेसर C.B. यादव के नेतृत्व मे टांकरडा चौमू मे सामाजिक श्रमदान किया , इनकी पूरी टीम ने गांव मे शिव मंदिर की मुख्य सड़क के दोनो तरह पानी की टंकी के निचे कांच व प्लास्टिक की बोतल और प्लास्टिक की पन्नी के कचरे का निस्तारण किया, इस पर गांव के रिटायर्ड गोपाल यादव ने कहा यह C.B.यादव की बहुत अच्छी मुहीम है , इस पर इनके साथ ही गांव के भैरुराम यादव, सुबा लाल सैनी , भगवान सहाय, मुरारी लाल, नन्छुलाल यादव, लाल चन्द सामोद , शम्भू सिंह,कैलाश कुलरीया ,मनिष बागोरिया व सभी ग्रामवासीयो ने सराहना की ,साथ ही पुरे गांव व ढाणीयो मे सफाई करने की जिम्मेदारी लेने के साथ गांव व ढाणियों को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया