विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों तक सभी सुविधाओं की पहुंच सुनिश्चित करें-स्वामी

चूरू स्थानीय सोती भवन में समग्र शिक्षा अभियान की ओर से चूरू संभाग के झुंझुनूं, सीकर व चूरू जिलों में कार्यरत समसा अधिकारियों का तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा बजरंग लाल स्वामी के मुख्य आतिथ्य में हुआ। समग्र शिक्षा परियोजना में जिला एवं ब्लॉक स्तरीय कार्यालयों में पदस्थापित समस्त अधिकारियों की क्षमता संवर्धन के लिये इस प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये संयुक्त निदेशक स्वामी ने कहा कि अंतिम लाभार्थी राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों तक सुविधाओं की पहुंच सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि समस्त कंपोनेंट की जानकारी होनी आवष्यक है। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी व परियोजना समन्वयक गोविन्द सिंह राठौड़ ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रत्येक गतिविधि की गहनता से जानकारी प्राप्त कर परियोजना कार्यप्रणाली को समझने की आवश्यकता बताया। राठौड़ ने अधिकारियों से अपने अनुभव साझा किए। अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक संतोष कुमार महर्षि ने विभाग द्वारा संचालित गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। सहायक परियोजना समन्वयक रामनिवास पूनिया ने आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र कुमार माली ने सभी का स्वागत किया। संदर्भ व्यक्ति मुकेश कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन रणवीर धींधवाल ने किया।