कोटा: थर्मल परिसर में स्थित थर्मल कर्मचारी संघ (इंटक) कोटा राज० के कार्यालय पर राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक ) का 77 वां स्थापना दिवस मनाया।
श्रीमान हेमन्त दाधीच (अध्यक्ष,जिला इंटक कोटा) व श्रीमान किशन गोपाल मोदी (महामंत्री, जिला इंटक कोटा), श्रीमान महेश चन्द डागुर (अध्यक्ष, थर्मल कर्मचारी संघ ,इंटक कोटा राज ०) श्रीमान ललित कुमावत (महामंत्री, थर्मल कर्मचारी संघ इंटक कोटा),श्रीमान अमितपाल सिंह (अध्यक्ष, थर्मल ठेका मजदूर संघ,इंटक कोटा) तथा संगठन के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से भगवान श्री विश्वकर्मा की पूजा की तथा इंटक का ध्वजारोहण किया। संगठन के सदस्यों को मिठाई वितरण कर बधाई और शुभकामनाएं दी।