सीकर। नीट और आईआईटी जेईई प्रवेश परीक्षाओं में देशभर में पहचान बना चुके संस्थान सीएलसी में जेईई मेंस के परिणाम में श्रेष्ठ रैंक लाने वाले छात्रों को सम्मानित करने के लिए विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों को माला पहनाकर तथा उनके अभिभावकों को साफा पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
सीएलसी निदेशक इंजीनियर श्रवण चौधरी ने सफल छात्रों को बधाई देते हुए कहा की आपको अपनी इस सफलता को बरकरार रखते हुए और ज्यादा मेहनत एवं लगन से अपनी पढ़ाई जारी रखनी है और जेईई एडवांस्ड में सफलता प्राप्त करनी है। चौधरी ने उपस्थित नव प्रवेशित छात्रों को संबोधित करते हुए कहा की आप सबको इन सफल छात्रों से प्रेरणा लेते हुए अभी से अपने लक्ष्य की तैयारी में जुट जाना है और इनकी तरह आपको भी अपने माता पिता का नाम रोशन करना है। छात्रों के स्पेशल मोटीवेशन के लिए सीएलसी के छात्र रहे और वर्तमान में आईआरएस अधिकारी के रूप में कार्यरत हीरा पूनिया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए। आईआरएस हीरा पूनिया ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा की आप खुशकिस्मत है की सीएलसी जैसे संस्थान से आपने अपना सफर शुरू किया है और इसके लिए आपको अपने माता पिता का शुक्रगुजार होना चाहिए जिन्होंने आपको यहां प्रवेश दिलाया है। इस दौरान हीरा पूनिया ने सीएलसी में अपने छात्र जीवन को याद करते हुए अपनी सफलता में सीएलसी के योगदान को सराहा। चौधरी ने कहा की छात्रों के मोटीवेशन के लिए समय समय पर सीएलसी में ऐसे अधिकारियों को बुलाया जाता है ताकि छात्र उनसे प्रेरणा ले सके।
जेईई के परिणाम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए सीएलसी निदेशक ने बताया की सीएलसी संस्थान इस बार प्रगति के हर क्षेत्र में चार गुणा हो रहा है। जेईई मेंस के परिणाम के बारे में चर्चा करते हुए चौधरी ने बताया की सीएलसी के 8 छात्रों ने 99.5 परसेंटाइल से ज्यादा अंक प्राप्त करते हुए सफलता हासिल की है। चौधरी ने बताया कि घनेंद्र ने 99.87, मुकुल यादव ने 99.84, प्रशांत मीना ने 99.65, मनीष चौधरी ने 99.58, अशोक स्वामी ने 99.56, धीरज कुमार ने 99.54, युवराज सिंह ने 99.53 और दिया सिंवर ने 99.52 परसेंटाइल प्राप्त करते हुए अपने अभिभावकों और सीएलसी का नाम रोशन किया है। इनमें से घनेंद्र, प्रशांत मीना, धीरज कुमार और दिया सिंवर ने 12वीं कक्षा के साथ ही यह उपलब्धि हासिल की है। इसी प्रकार सीएलसी के 20 छात्रों ने 99 परसेंटाइल से ज्यादा तथा 64 छात्रों ने 98 पर्सेंटाइल से ऊपर प्राप्त किए है एवं सीएलसी क्लासरूम के हर दूसरे छात्र ने जेईई एडवांस्ड के लिए क्वालीफाई किया है जो सीएलसी जेईई विंग की श्रेष्ठता साबित करता है। चौधरी ने बताया कि सीएलसी के 8 छात्र 99.5 पर्सेंटाइल से ऊपर, 20 छात्र 99 पर्सेंटाइल से ऊपर तथा 64 छात्र 98 पर्सेंटाइल से ऊपर है जो पिछले सत्र की तुलना में 4 गुणा है और आंकड़े बयां कर रहे है की सीएलसी का परिणाम 4 गुणा हुआ है। चौधरी ने आंकड़ों के आधार पर बताया कि 2023 के मुकाबले 2024 में जेईई में सीएलसी का परिणाम चार गुणा हुआ है। कार्यक्रम के दौरान सफल छात्रों ने अपनी सफलता का शिक्षक टीम, अपडेटेड स्टडी मैटेरियल और सीएलसी के स्टडी कैम्प को दिया। चौधरी ने बताया कि सत्र 2024-25 के लिए नीट, आईआईटी जेईई, ओलंपियाड्स, एनडीए तथा सीबीएसई व आरबीएसई स्कूल के लिए प्रवेश प्रारंभ है तथा प्रत्येक गुरुवार को नए बैचेज शुरू किया जा रहे हैं।