विधानसभा क्षेत्र झोटवाड़ा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मासिक सभा में जमकर बरसे चौधरी, कहा-अब जनता मुंह तोड़ जवाब देने के लिए तैयार, कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कमर कस लेने का किया आह्वान
जयपुर। विधानसभा क्षेत्र झोटवाड़ा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सितंबर माह की मासिक सभा का आयोजन हाथोज में किया गया। मासिक सभा में झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के समस्त कार्यकर्ताओं ने अपनी बात रखी, कार्यकर्ताओं ने मासिक सभा के नवाचार के लिए एवं नशे के खिलाफ शुरु किए गए ‘अवेकन- एक युद्ध, नशे के विरुद्ध’ अभियान के लिए अभिषेक चौधरी का आभार भी व्यक्त किया। सभा को संबोधित करते हुए अभिषेक चौधरी ने कहा कि कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता भाजपा की विभाजनकारी सोच व कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर की जा रही अमर्यादित एवं हिंसक टिप्पणियों का डटकर जवाब देगा। मासिक सभा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के जन्मदिवस को सेवा संकल्प दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया। मासिक सभा में पेमाराम सेपट, रामप्रकाश पिपलौदा, मदन मावलिया, अशोक शर्मा, अजय शेरावत, दिनेश निठारवाल, सोहन सेपट, पूर्व प्रधान प्रह्लाद स्वामी, हरेंद्रपाल सिंह, पंचायत समिति सदस्य मुकेश शर्मा सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
प्रदेश की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर साबित हुई नाकारा: चौधरी
मासिक सभा में अभिषेक चौधरी ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार महिला अपराध सहित हर मोर्चे पर नाकाम साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार का दम भर रही भजनलाल सरकार सिर्फ थोथे वादे कर रही है जबकि धरातल पर कोई काम नहीं हो रहा है। चौधरी ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर हल्ला बोलते हुए कार्यकर्ताओं को कहा कि एक मजबूत विपक्ष के रूप में हमें कार्य करना चाहिए और सरकार की खामियों को उजागर करना चाहिए और इसके विरुद्ध आवाज बुलंद करनी चाहिए। चौधरी ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि जिस प्रकार भाजपा नेताओं द्वारा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया जा रहा है, उसका मुंहतोड़ जवाब देने का समय आ गया है।