जयपुर। फ्री यूनिक लॉ क्लासेस के निदेशक डॉ.धर्मवीर सिंह, संयुक्त निदेशक एड. मुनेष कुमारी, सहायक आचार्य, राजीव गांधी विधि महाविद्यालय टोंक एवं सचिव एफयूएलसी डॉ. इंदिरा लूना और पांच छात्राओं को नारी शक्ति वंदन सम्मान समारोह 2024 में सम्मानित किया गया। श्रीगंगानगर के फ्री यूनीक लॉ क्लासेस के निदेशक डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि वूमेन पावर सोसायटी फाउंडेशन, जयपुर द्वारा ‘नारी शक्ति वंदन सम्मान समारोह 2024’ सीजन (2) होटल दी कनॉट हाउस, केलगिरी आई हॉस्पिटल रोड़ ,मालवीय नगर जयपुर में आयोजित किया गया। डॉ. दौलतराम माल्या एवं स्वामी अनादि सरस्वती डॉ. राम, डॉ. अश्वनी जोजरा, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता रजत बजाज मुख्य अतिथि, मुख्य वक्ता सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. एपी सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। इस राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न क्षेत्रो में 101 महिला व पुरुषों को जो विभिन्न क्षेत्रों में अपनी नि:स्वार्थ सेवाएं प्रदान कर मानव हित में कार्य कर रहे हैं, उन महानुभावों को सम्मानित किया गया। डॉ. सिंह ने बताया कि इस अवसर पर देश-विदेश के महान विभूतियां और मानवहित में कार्य करने वाली विभिन्न संस्थाओं के संस्थापक पधारे। इस संस्था ने भी विधि के क्षेत्र में विभिन्न गरीब व पैसे के अभाव में अपनी शिक्षा अधूरी छोड़ देते हैं। उनका सपना भी पूर्ण करने में अपनी भूमिका निभाई है। विधि के क्षेत्र में ऑनलाइन व ऑफलाइन विधि की शिक्षा प्राप्त कर विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। इस संस्थान की पांच छात्राओं को भी सम्मानित किया गया, जो की अलग-अलग जिलों में अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है। इसमें एड. पूनम बेनीवाल समाज सेविका (चुरु), विरक्षा त्रिवेदी, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष (जीएचआरपीसी), एड. सुदेश शर्मा, समाज सेविका कुरुक्षेत्र (हरियाणा), एड. काजल वूमेन सेफ्टी समाज सेविका, नीमराना और करनजीत कौर फाउंडर, गुरु नानक सेवादल, (पंजाब) को भी सम्मानित किया गया। समारोह के अंत में प्रीतिभोज का आनंद लेते हुए सभी महानुभावों ने अपने अनुभव साझा करते हुए सेवाभाव को आगे बढ़ाने की एकात्मकता पर विचार विमर्श किया।