जयकारों के साथ झारखंड महादेव के लिए पद यात्रा निकली

बड़के बालाजी:  क्षेत्र सहित आस पास के गावों में बुधवार को शिवरात्रि का महापर्व बढ़ी धूम धाम से मनाया गया इस दौरान गावों में स्थित शिवालयों में शिव पूजन के लिए दिन भर भक्तों कि भीड़ लगी रही वही भक्तों द्धारा कई धार्मिक आयोजन किए गए सारंगपुरा गांव से महाशिरात्रि पर उदय परिवार के तत्वाधान में झारखंड महादेव के लिए जयकारों के साथ पद यात्रा निकली, पदयात्रा शूरू होने से पूर्व गांव में स्थित ठाकुर जी मंदिर परिसर में पण्डित ओम प्रकाश गुरावा ने विधि विधान से ध्वज वाहक लक्ष्मीनारायण शर्मा, लालचंद शर्मा,जयनारायण शर्मा, केशव शर्मा शिव पूजन सहित धवज की पूजन करवाया गई, इसके बाद भगवान शंकर के जयकारों के साथ नाचते गाते हुए पद यात्री रवाना हुए।