कांस्टेबल भर्ती परीक्षा - 3 दिन 6 पारियों में परीक्षा, हर पारी में 3 लाख अभ्यर्थी, 6,7 व 8 नवंबर को

जयपुर@ कांस्टेबल के 5438 पदाें के लिए बहुप्रतिक्षित भर्ती परीक्षा के लिए पुलिस मुख्यालय ने तैयारी कर ली है। परीक्षा 6,7 व 8 नवंबर काे 6 पारियाें में होगी। अब तक 17.5 लाख आवेदन आ चुके हैं। यानी हर पारी में 3 लाख से अधिक अभ्यर्थी बैठेंगे। मुख्यालय ने जिला स्तर पर परीक्षा केंद्रों का चयन लगभग कर लिया है। अगले हफ्ते तक परीक्षा की जगह के बारे में सूचना मिलनी शुरू हाे जाएगी। परीक्षा प्रवेश पत्र ऑनलाइन जारी होंगे लेकिन परीक्षा ऑफलाइन हाेगी। कई अभ्यर्थियाें ने एक से अधिक जिलाें में आवेदन कर रखा है। ऐसे में वे अभ्यर्थी जिन्हाेंने कई जिलाें में आवेदन किया है और परीक्षा अलग-अलग दिन है ताे वे एक से अधिक बार परीक्षा में बैठ सकते हैं।

3 नवंबर तक जारी होंगे प्रवेश-पत्र, जिला स्तर पर मेरिट बनेगी-

1.जिला स्तर पर आवेदन मांगे गए हैं। ऐसे में जिला स्तर पर ही मेरिट बनाई जाएगी।
2.अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक गाेविंद गुप्ता ने बताया, परीक्षा केंद्र के लिए ऐसे स्कूलों, काॅलेज और प्राइवेट स्कल चुने हैं, जहां सीसीटीवी लगे हैं।
3.ऑफलाइन परीक्षा के लिए अक्टूबर के आखिरी सप्ताह या एक से तीन नवंबर तक अभ्यर्थियाें के लिए परमिशन लेटर जारी कर दिए जाएंगे।