मानव रक्त का अनैतिक कारोबार करने वालों पर सरकार करें सख्त कार्रवाई: ओमप्रकाश मोदी

रक्तदान पर काम कर रही अग्रणी संस्था श्री श्याम महोत्सव सेवा समिति के अध्यक्ष ने प्रदेश के सरकारी और गैर सरकारी ब्लड बैंको में हो रहे रक्त के दुरुपयोग की खबरों पर जताया रोष

जयपुर। रक्तदान पर काम कर रही राजस्थान की अग्रणी संस्था श्री श्याम महोत्सव सेवा समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश मोदी ने प्रदेश के सरकारी और गैर सरकारी ब्लड बैंको में हो रही रक्त की चोरी, बर्बादी, दुरुपयोग आदि की खबरों पर रोष जताया और कहा कि पूरा विश्व जून माह में विश्व रक्तदान दिवस का आयोजन करता है और राजस्थान में रक्त के अनैतिक कारोबार को लेकर एक चिंतनीय भयावह तस्वीर उभर रही है। मोदी ने आगे बताया कि रक्त का कहीं उत्पादन नहीं किया जा सकता और इसकी आपूर्ति केवल मानव द्वारा ही निमित्त है। गैर सरकारी संस्थाओं को रक्तदान शिविर आयोजित करवाने में परिश्रम, समय, धन खर्च करना पड़ता है तथा रक्तदाताओं को प्रेरित करने में काफी श्रम करना पड़ता है तथा रक्त के दुरुपयोग की ऐसी खबरें देखकर पुण्य का कार्य करने वाले रक्तदाता और संस्थाओं को पीड़ा होती है। हाल ही में जयपुर के  जेके लॉन अस्पताल एवं सवाईमान सिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर ब्लड बैंक की अनियमितता की खबरें राष्ट्रीय समाचार पत्रों में प्रकाशित हुई है। श्री श्याम महोत्सव सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष ओमप्रकाश मोदी ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खीवसर को पत्र लिखकर इस विषय पर ध्यान दिलाते हुए कहा है कि ऐसे भ्रष्ट ब्लड बैंको एवं कर्मचारियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई करने का आग्रह किया है जिससे रक्तदान करवाने वाली सामाजिक संस्थाओं एवं स्वैच्छिक रक्तदाताओं को संतुष्टि प्राप्त हो।