हमारा समाचार की खबर का असर..  अवैध कॉलोनी बसाने का मंसूबा नाकाम..आखिरकार ‘जमींदोज हुआ जानकी विहार’!


जेडीए जोन-12 में अवैध कॉलोनी बसाने की कोशिश पर चला पीला पंजा, जेडीए प्रवर्तन दस्ते ने अवैध निर्माण को किया ध्वस्त, यहां हर नियम को तांक पर रखकर बिना तकास्मा और बिना अनुमति से चल रहा था निर्माण


जयपुर। जेडीए के सोए हुए अधिकारियों की नींद हमारा समाचार के लगातार खुलासों के बाद खुल ही गई। आखिरकार जेडीए प्रवर्तन दस्ते ने कार्रवाई करते हुए जोन-12 में जानकी विहार के नाम से नियमों को धता बताकर बसाई जा रही अवैध कॉलोनी के निर्माण को ध्वस्त कर दिया है। इस जानकी विहार में ना सिर्फ बिना स्वीकृति-अनुमोदन के एवं बिना भू रूपान्तरण करवाए ही अवैध निर्माण किया जा रहा था बल्कि यह भूमि प्रार्थी एवं अन्य सहखातेदारों के स्वामित्व एवं अधिकार की भूमि है। जिसका अभी तक काश्तकारों के मध्य तकासमा तक नहीं हुआ था। 
बुधवार को सुध लेते हुए प्रवर्तन दस्ते ने जोन-12 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित ग्राम निमेड़ा में करीब 4 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर अवैध रूप से बसाई जा रही ‘जानकी विहार’ कॉलोनी के अवैध निर्माण को जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त कर दिया। अब संबंधित से जेडीए के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही का नियमानुसार खर्चा-वसूली की कार्यवाही की जाएगी। जेडीए द्वारा इसके अलावा जोन-12 में 2 अन्य नवीन अवैध कॉलोनियों को पूर्णत: ध्वस्त किया गया। साथ ही जोन-1 व 2 में नगर निगम, यातायात के साथ सामूहिक अभियान के तहत रामनिवास बाग से घाट गेट, घाट की गुणी, ट्रांसपोर्ट नगर, आरएसी लाइन 5 तक करीब 4 किमी तक रोड़ सीमाओं को कब्जा-अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। 

जेडीए जोन-12 के जानकी विहार में चल रहा था बड़ा गेम
यह पूरा मामला है ग्राम-निमेडा, तहसील-कालवाड़ का जहां अवैध रूप से योजना का सृजन कर अवैध निर्माण करवाया जा रहा है। विशेष तौर पर यह मामला जुड़ा है इस भूमि के खसरा नं. 1 व 2 से। जानकारी के अनुसार यह भूमि प्रार्थी एवं अन्य सहखातेदारों के स्वामित्व एवं अधिकार की भूमि है। जिसका अभी तक काश्तकारों के मध्य तकासमा नहीं हुआ है। जानकारी के अनुसार उक्त भूमि पर अन्य खातेदार काबरा मेडीहेल्थ प्राईवेट लिमिटेड द्वारा जानकी विहार नामक योजना का सृजन कर श्री महावीर स्वामी गृह निर्माण सहकारी समिति लि. के आवंटन पत्र, साईट प्लान एवं रसीद आवंटियों को जारी किये जा रहे है, जबकि उक्त वर्णित भूमि का काश्तकारों के मध्य तकासमा अभी तक नहीं हुआ है।

दो अन्य कॉलोनियों पर भी चला जेडीए जोन-12 के प्रवर्तन दस्ते का पीला पंजा
जेडीए द्वारा जोन-12 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित ग्राम सरना डूंगर फैक्ट्री एरिया  के पास करीब 4 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति-अनुमोदन के एवं बिना भू रूपान्तरण करवायें भूमि को समतल कर व्यावसायिक उद्देश्य से ‘राधे धाम’ के नाम से विगत दिवसों में मौका पाकर रातों-रात बनाई गई मिट्टी-ग्रैवल सडक़ें, चारदीवारी  व अन्य अवैध निर्माण कर नवीन अवैध कॉलोनी/ फैक्ट्री एरिया एवं इसी प्रकार जोन-12 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित ग्राम हरमाडा दौलतपुरा जिला जयपुर में करीब 06 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति-अनुमोदन के एवं बिना भू रूपान्तरण करवायें भूमि को समतल कर ‘मां वैष्णो विहार‘  के नाम से विगत दिवसों में मौका पाकर रातों-रात बनाई गई मिट्टी-ग्रैवल सडक़ें, 8-8 फीट ऊंची बाउन्ड्रीवाल  व अन्य अवैध निर्माण कर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने की सूचना प्राप्त होते ही प्रारंभिक स्तर पर ही ध्वस्त किया गया।