जयपुर@ रेलवे यात्रियों को त्योहार पर घर भेजने के लिए पर्याप्त व्यवस्था का दावा कर रहा है। इसी के बीच रेलवे ने जयपुर से दिल्ली-मुरादाबाद के रास्ते बरेली जाने वाली आलाहजरत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया है। वहीं कोटा से जयपुर होते चूरू और लोहारू के रास्ते हिसार ट्रेन का संचालन भी शुरू कर दिया गया है।
इस ट्रेन के संचालन से हाड़ौती की शेखावाटी क्षेत्र से सीधी ट्रेन कनेक्टिविटी हो जाएगी। जयपुर के यात्रियों को लंबे इंतजार के बाद मुरादाबाद, बरेली और हिसार के लिए सीधी ट्रेन भी मिल सकेगी। ये रहेगा दोनों ट्रेनों का शेड्यूल उत्तर-पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ सुनील बेनीवाल के अनुसार, 04321, बरेली-भुज त्यौहार स्पेशल (सप्ताह में 4 दिन) रविवार से शुरू हो गई है।
यह ट्रेन 29 नवंबर तक (21 ट्रिप) प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार व रविवार, 04322, भुज-बरेली त्यौहार स्पेशल (सप्ताह में 4 दिन) 28 अक्टूबर से 2 दिसंबर तक (21 ट्रिप) प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार, शनिवार व रविवार, 04311, बरेली-भुज त्यौहार स्पेशल (सप्ताह में 3 दिन) 27 से 1 दिसंबर तक (16 ट्रिप) प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार व शनिवार, 04312, भुज-बरेली त्यौहार स्पेशल (सप्ताह में 3 दिन) सोमवार से 30 नवंबर तक (16 ट्रिप) प्रत्येक सोमवार, मंगलवार व गुरुवार को रवाना होगी। वहीं कोटा-हिसार वाया चूरू और कोटा हिसार वाया लोहारू स्पेशल ट्रेन रविवार को शुरू हुई।
यह ट्रेन सप्ताह में 3 दिन मंगलवार, शुक्रवार चलेगी। तो वहीं दूसरी ट्रेन कोटा-हिसार वाया लोहारू ट्रेन सप्ताह में चार दिन सोमवार, बुधवार, गुरुवार और शनिवार को संचालित होगी। ट्रेन में सैकंड, थर्ड एसी और स्लीपर सहित 18 कोच होंगे। यह ट्रेन हिसार, सिवानी, लोहारू, झुंझुनूं, सादुलपुर, सूरजगढ़, नवलगढ़, रींगस, जयपुर, सांगानेर, बनस्थली निवाई, ईसरदा, चौथ का बरवाड़ा, सवाईमाधोपुर, सुमेरगंज मंडी, इंद्रगढ़, लाखेरी स्टेशनों पर रुकेगी।