कोटा@ शहर के आरकेपुरम थाने के सामने एक एएसआई की कार में बीती रात करीब 6 फीट लंबा अजगर घुस गया। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया।थाने के बाहर मौजूद किसी ने कार के बोनट में अजगर घुसते हुए देखा तो उसके होश उड़ गए। उसने इसकी सूचना थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों को दी। थोड़ी देर में वहां कई लोग एकत्र हो गए। पुलिसकर्मियों ने स्नैक रेस्क्यूअर गोविंद शर्मा को इसकी सूचना दी। गोविंद ने कार के बोनट को खोला तो अंदर अजगर दुबका हुआ था। गोविंद ने अजगर को सुरक्षित कार से निकालकर जंगल में रिलीज किया।
कोटा में इसलिए निकल रहे अधिक सांप
कोटा में पिछले साल आई बाढ़ के बाद से लगातार सांप घरों-दुकानों में निकल रहे। वहीं इस साल जनवरी से अभी तक 650 से अधिक सांप रेस्क्यू किए जा चुके हैं। स्नेक रेस्क्यू एक्सपर्ट विष्णु शृंगी के अनुसार कोटा में अधिक सांप निकलने का मुख्य कारण है कि कोटा संभाग के लोग सांप को मारने में विश्वास नहीं करते हैं। इसके अलावा यहां पर सांपों के लिए पर्याप्त अनुकूल माहौल और ब्रीडिंग एरिया होने से भी सांपों की अच्छी तादाद है।साथ ही सांपों के प्रति अवेयरनेस के कार्यक्रम भी यहां प्रोफेसर विनोद महोबिया संस्थाओं की ओर से काफी लंबे समय से चलाए जा रहे हैं। इससे भी सांपों की मृत्यु दर कम हो रही है और यह अधिक निकल रहे हैं। उन्होंने बताया कि राजस्थान में कोटा और उदयपुर में सबसे अधिक सांप निकलते हैं। अभी कुछ दिन पहले जिले में रावतभाटा के पास चलती कार में चालक के पैर से लिपट हुआ विशल सांप डैशबोर्ड पर आगर बैठ गया था।