करौली-जयपुर रूट की 15 बसें बंद गुर्जर बाहुल्य क्षेत्र में पुलिस तैनात

धौलपुर@ रविवार को जिला प्रशासन सतर्क रहा। सुबह से ही नेशनल हाईवे तीन सहित अन्य हाइवे, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड के साथ गुर्जर बाहुल्य इलाकों में भारी तादाद में पुलिस बल के साथ आरएसी का जाब्ता तैनात किया। जिले भर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस द्वारा नजर रखी जा रही है। कंट्रोल रूम के माध्यम से गुर्जर आरक्षण आंदोलन की रूपरेखा का फीडबैक लिया जा रहा है। वहीं राहत की बात रही कि गुर्जर बाहुल्य क्षेत्र होने के बाद धौलपुर जिले में पूरी तरह से समाज के लोगों ने जिला प्रशासन का साथ दिया। वहीं गुर्जर आरक्षण आंदोलन को देखते हुए धौलपुर आगार ने रोडवेज शेड्यूल में भारी परिवर्तन किया है। रोडवेज प्रबंधन ने बाड़ी-करौली सड़क मार्ग पर रोडवेज संचालन को पूरी तरह से बंद कर दिया। आधा दर्जन रोडवेज बसों का शेड्यूल निरस्त किया है। उसके अलावा चार बसों के शेड्यूल में परिवर्तन किया गया है। राजकीय संपत्ति को सुरक्षित रखने के लिए रोडवेज आगार ने निर्णय लिया है। आंदोलन की सुगबुगाहट कम होने के बाद ही रोडवेज बसों का संचालन किया जाएगा।

हालात सामान्य होने पर शुरू करेंगे बसों का संचालन

गुर्जर आरक्षण आंदोलन को देखते हुए धौलपुर जिला रोडवेज आगार ने गुर्जर बाहुल्य इलाकों में गुजरने वाले सड़क मार्गो पर रोडवेज संचालन को बंद करा दिया है। जिसके कारण बस स्टैंड पर सवारियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है. रोडवेज के मुख्य प्रबंधक प्रमोद कुमार पांडे ने बताया कि धौलपुर से करौली-जयपुर जाने वाली करीब 15 बसों का संचालन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। इस इलाके में सबसे अधिक गुर्जर बाहुल्य गांव पड़ते हैं। इसके अलावा 7 बसें आंशिक रूप से बंद की गई हैं। धौलपुर से आगरा-जयपुर जाने वाली 6 बसों का संचालन भरतपुर से किया गया है, जिनमें से 4 बसें वापस बुला ली गई हैं। गुर्जर आंदोलन के कारण धौलपुर डिपो से करीब 40 प्रतिशत बसों का संचालन प्रभावित हुआ है।

भरतपुर को बसें जाएंगी या नहीं, आज होगा तय

रोडवेज के मुख्य प्रबंधक प्रमोद कुमार पांडे ने बताया कि रोडवेज निगम के निर्देश में जिला आगार ने निर्णय लिया है। गुर्जर आंदोलन की स्थिति को देखते हुए सोमवार सुबह तय किया जाएगा कि भरतपुर और डींग के लिए बसें चलाई जाएंगी या फिर उनका भी संचालन बंद किया जाएगा। हालात सामान्य होने के बाद ही बसें चलेंगी। गांव पीलूपुरा से रविवार से शुरू हुए गुर्जर आरक्षण आंदोलन को लेकर एसपी केसर सिंह शेखावत ने सरकारी स्थलों के साथ गुर्जर बाहुल्य इलाकों में भारी तादाद में पुलिस बल के साथ आरएसी का जाप्ता तैनात किया है। एनएच तीन सहित अन्य हाइवे, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, वाटर बॉक्स चौराहा, सागर पाड़ा चेक पोस्ट के साथ शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात कर दिया है. शहर के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, वाटर बॉक्स चौराहा, सागर पाड़ा चेक पोस्ट के साथ गुर्जर बाहुल्य क्षेत्रों में भारी तादाद में पुलिस बल तैनात किया है। बता दें कि भरतपुर जिले के बयाना इलाके के गांव पीलूपुरा गांव से शुरू होने वाले गुर्जर आरक्षण आंदोलन को लेकर कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल और एसपी केसर सिंह शेखावत ने ने गुर्जर समाज के नेताओं की बीते शनिवार को बैठक लेकर शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की थी। कलेक्टर ने जिले में धारा 144 भी लागू कर दी है। साथ ही जिले में रासुका भी लगा दी।

TAGS