नहीं बिकेंगे हल्की क्वालिटी के बीटी कॉटन बीज..कृषि विभाग ने सैम्पलिंग के लिए छेड़ा महाअभियान

भीलवाड़ा कृषि खंड के भीलवाड़ा, राजसमंद, चित्तौडग़ढ़ एवं शाहपुरा में बीटी कपास बीज विक्रेता फर्मों की सघन जांच, 200 बीज विक्रेता फर्मों की जांच कर 102 बीज नमूने लिए


जयपुर। कृषि विभाग के आदेश अनुसार मंगलवार को भीलवाड़ा कृषि खंड के भीलवाड़ा, राजसमंद, चित्तौडग़ढ़ एवं शाहपुरा में बीटी कपास बीज विक्रेता फर्मों की सघन जांच की गई। कृषि विभाग के बीज निरीक्षकों द्वारा बीज नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भिजवाए जा रहे हैं। इस अभियान में अब तक 200 बीज विक्रेता फर्मों की जांच कर 102 बीज नमूने लिए जा चुके हैं। जानकारी के अनुसार मंगलवार को खंड के अतिरिक्त निदेशक कृषि (विस्तार) एवं कृषि आयुक्तालय, जयपुर से आए अधिकारियों के पर्यवेक्षण में भीलवाड़ा में मैसर्स स्वास्तिक बीज भंडार, अग्रवाल बीज उद्योग एवं हिंदुस्तान सीड्स एंड पेस्टिसाइड्स फर्मों की जांच कर बीटी कपास बीज के 6 नमूने लिए गए। इसके साथ ही मैसर्स अग्रवाल बीज उद्योग, भीलवाड़ा पर राज्य में बिक्री के लिए गैर अनुमत बीटी कपास के 193 किग्रा बीज की बिक्री पर रोक लगाई गई।