केबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया, गलता गेट से निवारू तक प्रत्येक 1 घंटे में चलेगी बस, अन्य समस्याओं के भी शीघ्र निवारण का मिला आश्वासन
जयपुर। निवारू एवं आसपास की कॉलोनियों की लंबे समय से जारी परिवहन समस्या का आखिरकार निदान हो गया है। दरअसल, निवारू रोड के स्थानीय लोग काफी समय से नगरीय बस सेवा चलाने की मांग कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से कर रहे थे। और अब, केबिनेट मंत्री कर्नल राज्य वर्धन सिंह राठौड़ ने इस समस्या से निजात दिलाते हुए गुरुवार को बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर शुरू किया एवं बस ड्राइवर को माला पहनाकर स्वागत किया। यह बस गलता गेट से निवारू तक प्रत्येक 1 घंटे में चलेगी जिससे इस क्षेत्र के हजारों लोगों को परिवहन संबंधी समस्या से निजात मिलेगी। इस अवसर पर मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि इस क्षेत्र में आने वाले समय में पानी, सडक़ और सीवर लाइन का काम भी जल्द निराकरण होगा। इस मौके पर झोटवाड़ा पूरब मंडल अध्यक्ष शंकर यादव ने इस क्षेत्र के द्वारा की जा रही मांग को रखा कि इस क्षेत्र एवं आसपास की अन्य पंचायतों को शहरी क्षेत्र में शामिल किया जाए, जिससे कॉलोनियों में विकास को गति मिले। इस बारे में राठौड़ ने स्पष्ट किया कि सब मिलकर इस बारे में पूर्ण प्रयास करेंगे कि शहरी क्षेत्र की पंचायतें नगर निगम में शामिल हो। इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों में एसडीएम राजेश चौधरी, झोटवाड़ा पंचायत समिति विकास अधिकारी सुप्यार कंवर, बिजली विभाग से कमलेश कुमार, एड. शंकर यादव जिला उपाध्यक्ष, प्रताप गोरा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष, महेंद्र चौधरी मंडल महामंत्री, गोपाल चौधरी, जगदीश यादव, सरपंच सुरेंद्र शर्मा, पूर्व प्रधान भेरूलाल कुमावत, पूर्व सरपंच गोपाल काला, लादूराम चौधरी, चुन्नीलाल गुरी, राम प्रकाश प्रजापत, नारायण सिंह, सुरेश वेद, अशोक महंत, कपूर गौड़, राजेन्द्र चौधरी, मुकेश यादव, रतन शर्मा, समाजसेवी गजेंद्र नंगली, भाजपा नेता कैलाश चोटिया सहित सैकड़ों की संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे।