MI ने CSK को दिया 140 रन का टारगेट:गायकवाड 30 रन बनाकर आउट, कॉन्वे-रहाणे क्रीज पर; चेन्नई 8 ओवर में 73/1

MI ने CSK को दिया 140 रन का टारगेट:गायकवाड 30 रन बनाकर आउट, कॉन्वे-रहाणे क्रीज पर; चेन्नई 8 ओवर में 73/1

 

मंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग-16 के 49वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 140 रन का टारगेट दिया है। जवाब में चेन्नई ने 8 ओवर में एक विकेट पर 73 रन बना लिए हैं। डेवेन कॉन्वे और अजिंक्य रहाणे क्रीज पर हैं।

ऋतुराज गायकवाड 30 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें पीयूष चावला ने ईशान किशन के हाथों कैच कराया।

आज डबल हेडर डे है। दिन का दूसरा मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच शाम 7:30 बजे शुरू होगा। पढ़ें प्रीव्यू रिपोर्ट

मुंबई-चेन्नई मैच का स्कोरकार्ड

ऐसे गिरे चेन्नई के विकेट...

  • पहला: 5वें ओवर की पहली बॉल पर पीयूष चावला ने ऋतुराज गायकवाड को ईशान किशन के हाथों कैच कराया।

यहां से मुंबई की पारी...

बधेरा का पहला अर्धशतक, मुंबई ने बनाए 139 रन
मुंबई ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 140 रन बना लिए हैं।

एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया है। नेहल बधेरा (64 रन) ने करियर का पहला अर्धशतक जमाया। सूर्यकुमार यादव 26 रन, रोहित शर्मा जीरो पर आउट हुए। ईशान किशन 7 रन और कैमरून ग्रीन 6 बनाकर आउट हुए।

ऐसे गिरे मुंबई के विकेट...

  • पहला : तुषार देशपांडे ने शॉट गेंद फेंकी, जिसे कैमरून ग्रीन पूल करना चाहते थे। पर वह गेंद को समझ नहीं पाए और वह चूक गए। गेंद सीधे ऑफ स्टंप पर लगी।
  • दूसरा : दूसरे ओवर की दूसरी गेंद दीपक ने सीधी फेंकी। ईशान ने इसे मिड ऑन की तरफ हवा में खेल दिया। महीश तीक्षणा ने कैच पकड़ लिया।
  • तीसरा: तीसरे ओवर की 5वीं बॉल पर दीपक चाहर ने रोहित शर्मा को रवींद्र जडेजा के हाथों कैच कराया।
  • चौथा: 11वें ओवर की तीसरी बॉल पर रवींद्र जडेजा ने सूर्यकुमार यादव को बोल्ड कर दिया।
  • पांचवां: 18वें ओवर की तीसरी बॉल पर पथिराना ने नेहल बधेरा को बोल्ड कर दिया।
  • छठा: 19वें ओवर की तीसरी बॉल पर तुषार देशपांडे ने टिम डेविड को गायकवाड के हाथों कैच कराया।
  • सातवां: 20वें ओवर की पहली बॉल पर अरशद खान को पथिराना ने गायकवाड के हाथों कैच कराया।
  • आठवां: 20वें ओवर की चौथी बॉल पर पथिराना ने स्टब्स को जडेजा के हाथों कैच कराया।

बधेरा ने जमाया पहला अर्धशतक
नेहल बधेरा ने IPL करियर का पहला अर्धशतक जमाया। उन्होंने 48 बॉल पर फिफ्टी पूरी की। नेहल ने 51 बॉल पर 125.49 के स्ट्राइक रेट से 64 रन बनाए।

पावरप्ले में मुंबई के टॉप-3 बैटर आउट
मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम के टॉप-3 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। टीम ने 6 ओवर के खेल में 34 रन जोड़े। कप्तान रोहित शर्मा जीरो पर आउट हुए, जबकि ओपनर कैमरून ग्रीन 6 और ईशान किशन 7 रन बनाकर आउट हुए। चेन्नई को दीपक चाहर ने दो और तुषार देशपांडे ने एक विकेट दिलाया।

राघव गोयल को मुंबई से डेब्यू कैप, चेन्नई बिना बदलाव के उतरी
चेन्नई की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वहीं मुंबई दो बदलाव के साथ उतरेगी। मुंबई में कुमार कार्तिकेय की जगह राघव गोयल और तिलक वर्मा की जगह ट्रिस्टन स्टब्स को मौका मिला है। राघव का यह डेब्यू मैच होगा। रिपोर्ट के मुताबिक तिलक वर्मा बीमार हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11...

चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड, डेवोन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे महीश तीक्षणा और दीपक चाहर।

इम्पैक्ट प्लेयर : अंबाती रायडु, मिचेल सेंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, शेख रशीद, आकाश सिंह।

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, ट्रिस्टन स्टब्स, टिम डेविड, नेहल वढेरा, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला, आकाश मधवाल और अरशद खान।

इम्पैक्ट प्लेयर : कुमार कार्तिकेय, रमनदीप सिंह, डेवाल्ड ब्रेविस, राघव गोयल, विष्णु विनोद।

चेन्नई 10 मैचों में से 5 जीता
चेन्नई को इस सीजन में अब तक खेले गए 10 मैचों में पांच में जीत और चार में हार मिली है। वहीं एक मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। टीम के पास 11 पॉइंट्स हैं। मुंबई के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी डेवोन कॉन्वे, मोईन अली, मथीशा पथिराना और महीश तीक्षणा हो सकते हैं। इनके अलावा ऋतुराज गायकवाड, अजिंक्य रहाणे और महेंद्र सिंह धोनी जैसे खिलाड़ी टीम को मजबूती दे रहे हैं।