लोकतंत्र का महापर्व कल, वोटिंग के लिए पोलिंग पार्टियों ने संभाला मोर्चा

जयपुर@ लोकतंत्र का महापर्व कल मनाया जाएगा। नगर निगम हैरिटेज चुनाव के लिए वोटिंग 29 अक्टूबर को सुबह साढे 7 बजे से शुरू हो जाएगी, जो शाम साढे 5 बजे तक चलेगी। वोटिंग करवाने के लिए पोलिंग पार्टियों ने आज सुबह 7 बजे से पोलिंग बूथ पर कमान संभाल ली। आज सुबह जयपुर के सीकर रोड स्थित भवानी निकेतन कॉलेज परिसर से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया।जिला निर्वाचन अधिकारी अंतर सिंह नेहरा और उप जिला निर्वाचन अधिकारी पुरूषोत्तम शर्मा भी मौके पहुंचे। मतदान दलों को रवाना करने के दौरान कोविड-19 के प्रोटोकाॅल की पालना करते हुए सभी को ग्लवस, सैनेटाइजर और मास्क दिए गए।

100 वार्डों पर वोटिंग के लिए बनाए 1518 पोलिंग बूथ

हैरिटेज नगर निगम के 100 वार्डों के लिए निर्वाचन आयोग ने 1581 पोलिंग बूथ बनाए है। 5 विधानसभा क्षेत्रों में आ रहे इन 100 वार्डों के कुल 9.30 से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सबसे अधिक पोलिंग बूथ सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र में 424 बनाए है, क्योंकि यहां 24 वार्डों पर चुनाव लड़ने के लिए सबसे अधिक 141 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है।

कॉमर्स कॉलेज मे रखी जाएंगी ईवीएम

कल मतदान खत्म होने के बाद सभी ईवीएम मशीनें जेएलएन मार्ग स्थित कॉमर्स कॉलेज में रखी जाएंगी। जिसकी प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली है। कॉमर्स कॉलेज में 7 स्ट्रांग रूम एवं 10 मतगणना कक्ष बनाए हैं। कॉमर्स कॉलेज में ईवीएम रखने और मतगणना के लिए क्या-क्या व्यवस्थाएं की है, इसे जिला निर्वाचन अधिकारी ने देर रात मौके पर जाकर देखा।