जयपुर। झोटवाड़ा इलाके में बैनाड़ रोड पर बसी अनेकों कॉलोनियों के निवासी क्षेत्र में पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं। निर्माणाधीन पानी की टंकी के साथ ही बिछाई जा रही पाइप लाइन से सड़के उधड़ गई हैं। पानी के टैंकर नियत स्थान पर नही पहुंच पा रहे हैं। क्षेत्र में बढ़ते आपराधिक मामले, नशे के आदी पथभ्रष्ट युवाओ की हरकतों से परेशानी, लगातार चोरी की वारदातो से असुरक्षा व भय का माहौल बना हुआ है। इससे परेशान क्षेत्रवासियो की शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए संयुक्त विकास समिति ने एक सभा कर इन समस्याओं के समाधान के लिए उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी के ओएसडी से कार्यालय में भेंट कर ज्ञापन सौंपा। संयुक्त विकास समिति के संयोजक नानकराम थावानी ने बताया कि शिष्ट मंडल ने विस्तार पूर्वक चर्चा कर ओएसडी को समस्याओं के निराकरण के लिए आग्रह किया। इस पर त्वरित कार्यवाही कर थाना अधिकारी को चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने, नशे के कारोबारियों को सख्त कार्यवाही कर रोकने और मेडिकल स्टोर पर खुले में बिक रही नशे की दवाइयों की बिक्री पर रोक लगाने के लिए ड्रग कंट्रोलर विभाग को निर्देश देने की बात कही। साथ ही पाइप लाइने बिछाने में सीवर लाइन व बोरिंग की पाइप लाइने टूटने पर खर्चा व समान प्लॉट धारकों से लेने की बात पर ठेकेदार से बात की लेकिन ठेकेदार ने शुल्क व समान के रुपए लेने से अनभिज्ञता जाहिर की। सह संयोजक मानसिंह शेखावत ने बताया कि शिष्टमंडल में भंवर सिंह राठौड़, हरी सिंह राठौड़, मदन कश्यप, सूबेदार आनंद सिंह, बलवंत सिंह शेखावत, मूल सिंह शेखावत, पवन सिंह शेखावत, फौजी सरजीत सिंह राठौड़ शामिल रहे। इसी क्रम में श्रीमुकुट माधव मंदिर में श्रीहनुमान चालीसा पाठ एवं भजन संध्या का आयोजन कर देवी देवताओं को पानी की समस्या से निजात दिलाने की अर्जी लगाकर सूबे के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम पत्र लिखकर उपस्थित जन ने हस्ताक्षर किए, जिसे मुख्यमंत्री को प्रस्तुत किया जाएगा।
: