कोटा: 10 मई मल्टीवर्स एकैडमी द्वारा शहीद जवानों के बच्चों को को निशुल्क कोचिंग देने की घोषणा की गई है।
संस्था के निदेशक शीबा परवीन ने बताया कि देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहूति देने वाले, जीवन दांव पर लगाने वाले वीर सपूतों को मल्टीवर्स एकैडमी नमन करते हैं। सैनिकों के इस शौर्य, समर्पण और संघर्ष के प्रति कृतज्ञता रखते हुए मल्टीवर्स एकैडमी ने शहीद सैनिकों के बच्चों को परीक्षा में तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग देने की जिम्मेदारी लेगा
शीबा परवीन ने बताया कि शहीद सैनिकों के बच्चे मल्टीवर्स एकैडमी कोचिंग सेंटर पर अपनी सुविधानुसार कोचिंग ले सकेंगे।
देश की आन-बान-शान के लिए सेवारत सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों के बच्चों के लिए छात्रवृत्ति प्रारंभ की गई । इस छात्रवृत्ति के तहत कोचिंग करने में शहीद सैनिकों के बच्चों को100 प्रतिशत तक रियायत मिलेगी इसके अलावा सेना के सभी अंगों एवं अर्द्धसैनिक बलों में सेवारत व सेवानिवृत्त सैनिकों के बच्चों को भी इस योजना के तहत 50 प्रतिशत रियायत दी जाएगी
मल्टीवर्स कोचिंग में बीएसटीसी और चतुर श्रेनी की तैयारी भी कराई जा रही है और 15 दिन की फ्री डेमो क्लासेज भी प्रदान की जा रही है
मल्टीवर्स एकेडमी वक्फ़ नगर दादाबाड़ी के पोस्टर का विमोचन कोचिंग समिति के अध्यक्ष जितेंद्र कश्यप मल्टीवर्स एकेडमी के निदेशक शीबा परवीन,सिमरन फैयाज, इंजि. निकहत तरन्नुम ने किया इस पोस्टर में विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारियां दी गई
मल्टीवर्स एकेडमी में बीए, बीएससी, और प्राइमरी कक्षाओं के साथ-साथ सीबीएसई, आरबीएसई, कला, विज्ञान और विशेषज्ञ संकाय की शिक्षा भी उपलब्ध है। यहाँ पर एनटीएसई, ओलंपियाड, जेईई, और नीट की तैयारी विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा करवाई जाती है। इसके अलावा, बोर्ड परीक्षा के लिए मॉड्यूल, स्मार्ट क्लास और डाउट क्लास जैसी सुविधाएँ भी प्रदान की जाती हैं।
मल्टीवर्स एकेडमी में बीए, बीएससी, और एमएससी संकाय के अंतर्गत उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा दी जाती है। इसके साथ ही, कम शुल्क में बीएसटी और फोर्थ ग्रेड की तैयारी भी करवाई जाती है।
यह एक ऐसा केंद्र है जहाँ हर विद्यार्थी को उसकी क्षमता और आवश्यकता के अनुसार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलती है।
Friday : May 23, 2025
07 : 54 : 37 AM