वक्ताओं ने साइबर अपराध, उपभोक्ता संरक्षण, और सडक़ सुरक्षा जैसे ज्वलंत विषयों पर किए विचार व्यक्त, छात्रों को विधिक जागरूकता के महत्व के प्रति किया जागरुक
जयपुर। एसएस जैन सुबोध लॉ कॉलेज, मानसरोवर में सिविल राइट्स सोसायटी राजस्थान के तत्वावधान में विधिक जागरूकता सेमिनार का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मां सरस्वती की वंदना और सावित्रीबाई फुले की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक गोपाल शर्मा, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अशोक सैनी, डॉ. अपूर्वा सिंह (उपाध्यक्ष, महिला विंग, भाजपा) ने अपने प्रेरणादायक विचार साझा करते हुए छात्रों को विधिक जागरूकता के महत्व को समझने और इसे अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर विशेषज्ञ वक्ताओं में डॉ. सीबी. शर्मा (आईपीएस), डॉ. अनंत शर्मा (चेयरमैन सीसीआई, मुख्य संपादक कंज्यूमर वल्र्ड) और डॉ. माया टंडन (पद्म पुरस्कार, 2024) ने साइबर अपराध, उपभोक्ता संरक्षण, और सडक़ सुरक्षा जैसे ज्वलंत विषयों पर अपने विचार व्यक्त किए।
सिविल राइट्स सोसायटी के अध्यक्ष एमपी सैनी ने कहा कि इस प्रकार के जागरूकता सत्र युवाओं के लिए अत्यंत आवश्यक हैं और इन्हें नियमित रूप से आयोजित किया जाना चाहिए। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) गौरव कटारिया ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों को शैक्षणिक और व्यावसायिक क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर पहुंचने में मदद करते हैं। कॉलेज के संयोजक जितेंद्र पटवा ने कहा कि विधिक जागरूकता सेमिनार छात्रों को समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित करते हैं।
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और प्रमाणपत्र वितरण के साथ हुआ। कार्यक्रम का समापन सिविल राइट्स सोसायटी के महासचिव दिनेश चौधरी एवं दिनेश चंद सैनी द्वारा सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए किया गया। इस अवसर पर सोसाइटी के संरक्षक विनोद शर्मा, डॉ. सुभाष राजपूत, उपाध्यक्ष राजेन्द्र सैनी, महावीर सिंह चौहान, महेश गुप्ता, सुभाष चन्द्र सैनी, सुरेन्द्र सैनी, देवेन्द्र सोनी, शंकर तंवर, रमेश कुमार गुप्ता,अशोक पुष्प आदि उपस्थित रहे।